Reported By: Naresh Mishra
,जगदलपुर। Petrol-Diesel Prices Reduced: दीपावली से ठीक पहले पेट्रोल डीजल के दाम में गिरावट से लोगों ने राहत महसूस की है। इसका सबसे ज्यादा असर बस्तर संभाग के दूरस्थ क्षेत्रों में पड़ा है जहां पर आम तौर पर शहरी क्षेत्र के मुकाबले दाम ज्यादा होते थे, पर इस बार पॉलिसी के स्तर पर परिवर्तन की वजह से दंतेवाड़ा बचेली सुकमा बीजापुर जैसी जगहों पर पेट्रोल डीजल के दाम में 2 रुपए से लेकर 2.20 पैसे तक का अंतर आया है।
जगदलपुर में पेट्रोल की कीमत में एक रुपए 20 पैसे जबकि डीजल में 1 रुपए पांच पैसे की गिरावट आई है। लोगों ने भी पेट्रोल डीजल की कीमत में आई गिरावट को अच्छा बताया है क्योंकि लगातार लंबे समय से बढ़ रहे दामों की वजह से लोगों को राहत नहीं मिल रही थी।
Petrol-Diesel Prices Reduced: डीजल की कीमतों में इजाफे की वजह से दूरस्थ क्षेत्रों में परिवहन भाड़ा बढ़ाने की वजह से कीमतों में भी लगातार उछाल रहे। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि जिस तरह अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमत में कमी आ रही है उससे आने वाले दिनों में इसकी कीमत में और गिरावट हो सकती है।
#SarkarOnIBC24 : Sunny Leone के नाम से जारी हो रही…
11 hours ago