Petrol-diesel crisis deepens in Chhattisgarh, CM Bhupesh Baghel wrote

छत्तीसगढ़ में गहराया पेट्रोल-डीजल संकट, सीएम भूपेश बघेल ने हरदीप सिंह पुरी को लिखा पत्र, कही ये बात…

Petrol-diesel crisis deepens in Chhattisgarh, CM Bhupesh Baghel wrote a letter to Hardeep Singh Puri, said this...

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 PM IST
,
Published Date: June 20, 2022 7:21 pm IST

रायपुर । छत्‍तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल की कमी को स्वीकारते हुए सीएम भूपेश ने कहा है कि इससे आम लोगों को दिक्कत हो रही है। खेती-किसानी का काम भी पिछड़ रहा है। इतना ही नहीं, एंबुलेंस जैसी अत्यावश्यक सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं। इन सभी समस्याओं को लेकर प्रदेश के मुखिया ने केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने राज्य में स्थित सभी पेट्रोलियम कंपनियों के डिपो में पेट्रोल-डीजल की नियमित आपूर्ति कराने का आग्रह किया है।

यह भी पढ़े : वरुण चले साउथ फिल्मों की राह,अपकमिंग फिल्म के लिए कर रहे ऐसी तैयारियां, ट्रोलर्स बोले – तुमसे ना हो पाएगा… 

सीएम ने अपने पत्र मे कहा है कि पेट्रोलियम कम्पनियों की समीक्षा पर पाया गया कि पूर्व में बफर स्टॉक 4-5 दिन के लिये रहता था जो कि विगत 1-2 माह से बफर स्टॉक केवल 1 दिन के लिये बच रहा है जो कि कई बार खत्म हो जा रहा है और डिपो भी ड्राई हो जाता है।

यह भी पढ़े : सोने और चांदी की कीमतों में आई गिरावट, यहां चेक करें आज के दाम 

छत्तीसगढ़ कृषि प्रधान राज्य है, मानसून के आने से कृषि कार्य प्रगति पर है, किसानों को डीजल नहीं मिल पाने से खेती करने में दिक्कत हो रही है। साथ ही ग्रामीण अंचलों में डीजल नहीं मिल पाने से अति आवश्यक सेवा एम्बुलेंस, परिवहन एवं आम जनता को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। डीजल एवं पेट्रोल नियमित रूप से नहीं मिलने से कृषि कार्य पिछड़ जायेगी, जिससे आम जनता को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा। ग्रामीण अंचलों के रिटेल आउटलेट को एडवांस भुगतान के बाद भी डीजल, पेट्रोल की सप्लाई नहीं की जा रही है।

यह भी पढ़े : शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला थमा, बढ़त के साथ बंद हुआ सेंसेक्स 

बघेल ने आगे कहा कि मेसर्स हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लि., मेसर्स भारत पेट्रोलियम एवं मेसर्स इंण्डियन ऑयल कार्पोरेशन लिमि के छत्तीसगढ़ में स्थित डिपो में नियमित सप्लाई कराने का कष्ट करें। ताकि कृषकों एवं आम जनता को कठिनाईयों का समाना न करना पड़े। इस समस्या का सहृदयतापूर्वक विचार कर उचित समाधान करेगें।