People upset with the dirt of rice mill operated without permission

Balrampur News: ग्रामीणों के लिए चुनौतियों की वजह बनी राइस मिल, शासन की अनुमति के बिना हो रहे ऐसे काम

People upset with the dirt of rice mill operated without permission of the government ग्रामीणों के लिए चुनौतियों की वजह बनी राइस मिल

Edited By :  
Modified Date: February 21, 2023 / 04:25 PM IST
,
Published Date: February 21, 2023 4:25 pm IST

People upset with the dirt of rice mill operated without permission: बलरामपुर। जिले के बसंतपुर में शासन की बिना अनुमति के संचालित राइस मिल की गंदगी से लोग बेहद परेशान हैं। यहां से निकलने वाली गंदगी नहर में मिल रही है और इससे न सिर्फ गांव के लोग परेशान हैं बल्कि स्कूली बच्चों को भी पढ़ाई में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

read more: Darbha News : पहली बार संवेदनशील क्षेत्र में पूरी हुई ग्रामीणों की ये मांग, लंबे समय से इस वजह से रुका हुआ था काम

मामले में विभाग के अधिकारी अब जांच की बात कह रहे हैं। राइस मिल बसंतपुर गांव के पास ही संचालित है और यहां खेतों के बीच एक नहर भी गुजरा हुआ है। राइस मिल की सारी गंदगी और डस्ट इसी नहर में जा रहा है, जिससे न सिर्फ पानी गंदा हो गया है बल्कि लोग इस गंदगी के कारण सांस और दमा की बीमारी से भी जूझ रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि कई बार उन्होंने इसकी शिकायत की है, लेकिन इसकी सुनवाई नहीं हुई।

read more: Jagdalpur news: अब केरल जाने की जरूरत नहीं, कांगेर वैली नेशनल पार्क में ही पर्यटकों को मिलेगा ये नया रोमांच

राइस मिल के गंदगी से पास में संचालित स्कूली बच्चे भी बेहद परेशान हैं। ग्रामीण मामले में कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस पूरे मामले में जल संसाधन विभाग के अधिकारी ने कहा कि मीडिया के माध्यम से उन्हें इस पूरे मामले में जानकारी मिली है और एक अधिकारियों के दल को मामले की जांच के लिए भेजा गया है जो भी तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers