Bhilai Sunder Vihar Colony Andolan : भिलाई। इस्पात नगरी भिलाई के सुंदर विहार कॉलोनी के लोगों चौथे दिन सड़क पर खड़े होकर हाथ में कटोरा लेकर भीख मांगी। लोगों ने कहा कि निगम के पास फंड नहीं है और सरकार पैसे भेज नहीं रही है वे सड़क बनाने के लिए भीख मांगकर फंड इक्ट्ठा कर रहे हैं।
इधर विरोध प्रदर्शन में महिलाएं सुबह से ही शामिल हो रही हैं तो सभी मिलकर दोपहर का भोजन भी यही बना रही हैं। बता दें कि पिछले साल भी सड़क आंदोलन के बाद निगम ने इस सड़क को बनाने के लिए टेंडर भी जारी किया। 33 लाख का टेंडर होने के बावजूद काम शुरू नहीं हुआ, जिसके बाद एक बार फिर कॉलोनी वाले आंदोलन कर रहे हैं।
Bhilai Sunder Vihar Colony Andolan : लोगों ने कहा कि जब तक सड़क नहीं बनेगी तब तक वे आंदोलन को जारी रखेंगे और रोजाना अलग-अलग तरीकों से विरोध करेंगे।
CG News: पत्नी के बार-बार मायके जाने और ईसाई धर्म…
12 hours ago