Selja holds meeting with CM and ministers: रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस संगठन के भीतर भूपेश बघेल सरकार के मंत्रियों से उनका रुख जानने का प्रयास कर रहा है। कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने CM और मंत्रियों के साथ बैठक की। बैठक में चुनाव की रणनीति को लेकर चर्चा हुई। शैलजा के साथ बैठक पर CM भूपेश बघेल ने कहा कि संगठन और राजनीतिक विषयों पर भी चर्चा हुई है। मंत्रियों ने अपने विभागों के संबंध जानकारी दी।
बता दें कि इस दौरान छत्तीसगढ़ सरकार के कामकाज, मंत्रियों के विभागों के संबंध में फीडबैक को लेकर चर्चा की गई। भूपेश बघेल कैबिनेट के मंत्रियों से मुलाकात के बाद कुमारी सैलजा ने पत्रकारों से कहा कि वह लगातार कांग्रेस के पदाधिकारियों और विधायकों से चर्चा कर रही हैं। इसी तारतम्य में मंत्रियों के साथ भी चर्चा हुई है।
Selja holds meeting with CM and ministers: वहीं कांग्रेस के महापौर और सभापति की बैठक शुरू है। PCC प्रभारी कुमारी शैलजा बैठक ले रहीं हैं। इस बैठक में PCC चीफ मोहन मरकाम, मंत्री शिव डहरिया मौजूद हैं।
धान के साथ-साथ सब्जी और फलों का कटोरा भी बनेगा…
5 hours ago