PCC Chief Deepak Baij's counterattack on statement of Minister Ramvichar Netam

Deepak Baij On Ramvichar Netam : “भाजपा कब तक देगी राम को धोखा”, मंत्री रामविचार नेताम के बयान पर पीसीसी चीफ दीपक बैज का पलटवार

Deepak Baij On Ramvichar Netam : पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा भाजपा को राम पर 15 साल सद्बुद्धि नहीं आई। हमने 5 साल भगवान राम के

Edited By :   |  

Reported By: Saurabh Singh Parihar

Modified Date:  January 8, 2024 / 03:40 PM IST, Published Date : January 8, 2024/3:40 pm IST

रायपुर : Deepak Baij On Ramvichar Netam : मंत्री रामविचार नेताम के कांग्रेसी सद्बुद्धि यज्ञ करें वाले बयान पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा भाजपा को राम पर 15 साल सद्बुद्धि नहीं आई। हमने 5 साल भगवान राम के लिए काम किया। भाजपा राम के नाम पर वोट मांगती है, हमने नहीं मांगा। आखिर भाजपा राम को कब तक धोखा देती रहेगी। वहीं छत्तीसगढ़ में अपराध की घटनाएं बढ़ने पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था चरमरा गई है। पखांजूर में हत्या हुई, रायपुर में हत्या हो रही है छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ बन गया है।

यह भी पढ़ें : Bhopal News: सेंट्रल इंडिया की नई पहल, अब जिलो में ड्रोन से भेजी जाएगी दवाईयां और ब्लड, होगी समय की बचत

भाजपा के पास नहीं बचा कोई मुद्दा

Deepak Baij On Ramvichar Netam :  भाजपा अपने नेताओं की सुरक्षा नहीं कर पा रही है। भाजपा पहले इसे टारगेट किलिंग कहती थी। अब भाजपा नेता बताएं अभी कौन सा किलिंग हो रहा है? कांग्रेस जल्द ही उग्र आंदोलन करेगी। भाजपा सरकार द्वारा रामलाल दर्शन कराए जाने पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि भाजपा राममंदिर के कार्यक्रम का राजनीति कर रही है। भाजपा के पास जनता के बीच जाने का कोई मुद्दा नहीं है। भाजपा नेता महंगाई, बेरोजगारी, देश की समस्याओं पर कुछ नहीं कहते।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp