Reported By: Prakash Kumar
, Modified Date: August 12, 2024 / 11:53 AM IST, Published Date : August 12, 2024/11:53 am ISTकेशकालः CG News छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक सरकारी अस्पताल की लापरवाही की कीमत एक मरीज को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से एक मरीज की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मरीज जिस समय अस्पताल पहुंचा, उस समय वहां पर कोई स्वास्थ्यकर्मी मौजूद नहीं था। सूचना मिलते ही SDM अंकित चौहान खुद अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली।
CG News मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला केशकाल इलाके के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहीगांव का है। यहां एक मरीज सोमवार को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा हुआ था। इस दौरान अस्पताल में कोई स्वास्थ्यकर्मी मौजूद नहीं था, लिहाजा मरीज को इलाज के लिए काफी इंतजार करना पड़ा। जब तक कोई स्वास्थ्य कर्मचारी अस्पताल आते, तब तक मरीज ने दम तोड़ दिया। इलाज के अभाव में मरीज की मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते हुए SDM अंकित चौहान खुद अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। इधर विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. बिसेन ने भी इस मामले में संज्ञान लेने की बात कही है। दोषी स्वास्थ्यकर्मियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।