Party Entrance of the Dead! Questions raised on the campaign

मृतकों का पार्टी प्रवेश! अभियान पर उठे सवाल, क्या प्रवेश उत्सव को लेकर हड़बड़ी में है BJP ?

मृतकों का पार्टी प्रवेश! अभियान पर उठे सवाल : Party Entrance of the Dead! Questions raised on the campaign, is BJP in a hurry regarding the

Edited By :  
Modified Date: June 17, 2023 / 11:24 PM IST
,
Published Date: June 17, 2023 11:24 pm IST

रायपुर । छत्तीसगढ़ के सियासी संग्राम में एक दूसरे से आगे निकलने की कोशिश में कई मुद्दे सियासत को गरमा रहे हैं। भाजपा अपना दमखम और जनाधार दिखाने के लिए प्रवेश उत्सव अभियान चला रही है लेकिन अपने इस अभियान को लेकर वो घिर भी गई है। जांजगीर के शिवरीनारायण में जिन लोगों को पार्टी प्रवेश कराया गया। आरोप है कि उनमें जेल में बंद अपराधी और मृतकों का भी नाम शामिल है। कांग्रेस ने इस मुद्दे को तुरंत लपक लिया है,भाजपा बैकफुट पर है। खुद लोगों की जुबान से जब आरोप सुने,तो हैरानी बड़ी हुई।

read more : BJP में किन लोगों को मिलेगा विधानसभा का टिकट? खुद भाजपा अध्यक्ष ​ने किया खुलासा 

जांजगीर-चांपा के शिवरीनारायण में केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते की मौजूदगी में 11 जून को हुए भाजपा के सम्मेलन में ये क्या हो गया। आरोप है कि भाजपा से जुड़ने वालों में कई नाम ऐसे हैं जो परलोक सिधार चुके हैं। कुछ ऐसे हैं जो अब यहां रहते नहीं । कुछ ऐसे, जो सभा में गए ही नहीं, कुछ पता भी नहीं।  कुछ कांग्रेसियों के परिजन भी लिस्ट में हैं। नाबालिग का भी नाम है और भाजपा में प्रवेश वो भी कर गया। जो जेल में बंद है अपराधी का नाम मिथलेश सारथी है। लिस्ट में मौजूद नामों से भाजपा पर ये आरोप लग रहे हैं कि सदस्यता की फर्जी वाहवाही लूटने के लिए ये सब किया गया। खुलासे के बाद सारथी समाज गुस्से से भर गया और एक निंदा प्रस्ताव भी पारित कर दिया।

read more :चेहरे से कील-मुहांसे हटाने के ये है सबसे आसान घरेलू उपाय, एक ही रात में दमकने लगेगा आपका चेहरा

गंभीर आरोपों के बाद बीजेपी बैकफुट पर है। कुछ नेता इसे अफवाह करार देकर सफाई दे रहे हैं  तो कुछ को जवाब देते नहीं बन रहा। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस इस पर प्रोपेगंडा कर रही है। छत्तीसगढ़ में सत्ता के संग्राम में एक दूसरे को मात देने के लिए हर स्तर पर रणनीति बनाई जा रही हैं। फिलहाल जांजगीर के इस मामले में भाजपा घेरे में है। देखना होगा कि अपनी स्ट्रैटजी पर भाजपा आगे किस तरह खुद को संभालती है लेकिन फिलहाल कांग्रेस।  भाजपा को घेरने का ये बड़ा मौका हाथ से जाने नहीं देना चाहती। जांजगीर-चाम्पा के शिवरीनारायण में आयोजित भाजपा के विशाल सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के मौजूदगी में 3 सौ से ज्यादा लोगों ने भाजपा में शामिल हुए थे।  लेकिन बीजेपी में शामिल होने के मामले ने तूल पकड़ लिया है।

read more : सोनाली राउत का Sexy Video वायरल, टॉपलेस होकर पूल के किनारे करवाया सिजलिंग फोटोशूट 

आरोप है कि जिनकी मृत्यु हो गई है, जो जेल में है, जो नाबालिग है और जो लोग पलायन कर गए हैं, कुछ लोगों को भाजपा की सदस्यता लेने के बारे में पता ही नहीं है, ऐसे भी लोग हैं, जो सभा में गए ही नहीं थे।  ऐसे लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाई गई है।  मामले पर बीजेपी नेताओं का कहना है कि कुछ लोगों के द्वारा अफवाह फैलाया जा रहा है कि सदस्यता फर्जी हुई है, जबकि जो लोग भाजपा से जुड़े हैं और वे भाजपा के साथ ही खड़ा हैं। अफवाह फैलाने लोग खुद ही कह रहे हैं कि वे कांग्रेसी हैं।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 
Flowers