Panika caste will get place in ST category, non-official resolution passed unanimously in the House...

CG assembly session 2023: पनिका जाति को मिलेगा एसटी वर्ग में स्थान, सर्वसम्मति से सदन में अशासकीय संकल्प पारित…

CG assembly session 2023: पनिका जाति को मिलेगा एसटी वर्ग में स्थान, सर्वसम्मति से सदन में अशासकीय संकल्प पारित...

Edited By :  
Modified Date: March 3, 2023 / 05:42 PM IST
,
Published Date: March 3, 2023 5:42 pm IST

रायपुर । Panika caste will get place in ST category विधानसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित हो गई है लेकिन उससे पहले सदन में पनिका जाति को ST में शामिल करने का संकल्प पारित हो गया है। फिलहाल विधानसभा में विधानसभा से अशासकीय संकल्प पारित हो गया है। यह संकल्प सदन के सभी सदस्यों के सर्वसम्मति से पारित किया गया है। केंद्र सरकार को जल्द ही यह पारित संकल्प भेजा जाएगा।

यह भी पढ़े  : Surguja News: PCPNDT एक्ट का जमकर उड़ाया मखौल..! खुलासा होने पर कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए दी ऐसी सजा 

Panika caste will get place in ST category  इसके अलावा विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन CM भूपेश बघेल ने 9-9 सदस्यों का प्रस्ताव सदन पटल पर रखा। लोक लेखा समिति के लिए प्रस्ताव भी सीएम ने सदन पटल पर रखा था। ST-SC पिछड़े वर्ग के कल्याण के संबंध में भी सत्ता पक्ष ने प्रस्ताव रखा। साथ भी चुनाव की स्थिति में 14 मार्च को नामांकन जमा होगा, 16 मार्च को नाम वापसी और 20 मार्च को निर्वाचन होगा।

यह भी पढ़े : बना रहे है घूमने जाने का प्लान तो यहां देखें MP की बेस्ट डेस्टिनेशन, यहां मना सकते है समर वेकेशनस 

 
Flowers