Panchayat secretaries regularization

Panchayat secretaries regularization : पंचायत सचिवों का होगा नियमितीकरण! कांग्रेस ने किया शासकीयकरण की मांग का समर्थन

Panchayat secretaries regularization: कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बाल कृष्ण पाठक ने इनका समर्थन किया औऱ उनकी मांगें जायज होने के साथ ही इन्हें जल्द से जल्द पूरा किए जाने की मांग सरकार से की है।

Edited By :  
Modified Date: March 25, 2025 / 05:43 PM IST
,
Published Date: March 25, 2025 5:38 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पंचायत सचिव संघ के समर्थन में कांग्रेस
  • पंचायत सचिव काफी लंबे समय से शासकीयकरण की मांग कर रहे

अंबिकापुर: Panchayat secretaries regularization, शासकीयकरण की मांग को लेकर पिछले 9 दिनों से हड़ताल पर रहने वाले पंचायत सचिव संघ के समर्थन में कांग्रेस भी उतर चुकी है। सरगुजा जिले में चल रहे सचिव संघ के हड़ताल स्थल पर पहुंचकर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बाल कृष्ण पाठक ने इनका समर्थन किया औऱ उनकी मांगें जायज होने के साथ ही इन्हें जल्द से जल्द पूरा किए जाने की मांग सरकार से की है।

इसके अलावा कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने यह भी स्वीकार किया कि पंचायत सचिव काफी लंबे समय से ये मांग कर रहे हैं। कांग्रेस ने भी इन्हें नियमित करने की घोषणा की थी मगर कोरोना काल के कारण सरकार इसे पूरा नहीं कर सकी। इधर पंचायत सचिव संघ का कहना है कि कांग्रेस के समर्थन का वो स्वागत करते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि उनकी जायज औऱ एक मात्र मांग नियमितिकरण है, जिसके पूरी नहीं होने तक वो अपना आंदोलन जारी रखेंगे।

read more: इनकम टैक्स अधिकारी बनकर लूट को देते थे अंजाम, 5 आरोपी समेत 37 लाख रुपए जब्त 

Panchayat secretaries regularization:

साफ है कि कांग्रेस नियमितीकरण का अपना वादा पूरा नहीं कर सकी, मगर भाजपा सरकार की घोषणा याद कराने वो हड़ताली सचिवों के साथ खड़ी जरूर नजर आ रही है, शायद इसी का नाम राजनीति है।

इधर हड़ताल पर बैठे सचिवों को पंचायत संचालनालय से नोटिस जारी किया गया है कि 24 घंटे के भीतर काम पर लौटें। वहीं पंचायत सचिवों ने इन आदेशों को ठेंगा दिखा दिया है। बीते दिनों सचिवों ने सामूहिक रूप से आदेश की कॉपी जलाकर अपना विरोध जताया था।

read more: Korba Road Accident News: सड़क पार कर रहे सिक्योरिटी गार्ड को ट्रेलर ने कुचला.. कोरबा-चांपा रोड में सामने आया दर्दनाक हादसा

सचिव संघ का कहना है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने की गारंटी में सचिवों को नियमितीकरण करने का वादा किया गया था। मोदी की गारंटी में 100 दिन के भीतर ही वादे पूरे करने की बात कही गई थी। 400 दिन बीत जाने के बाद भी हमारी मांगें पूरी नहीं की गई हैं। इसे लेकर सचिव हड़ताल पर डटे हुए हैं।

1. पंचायत सचिवों का नियमितीकरण क्यों जरूरी है?

पंचायत सचिवों का नियमितीकरण इसलिए जरूरी है ताकि उन्हें स्थिर रोजगार मिले और वे अपनी नौकरी को लेकर सुरक्षित महसूस कर सकें। इसके साथ ही उन्हें बेहतर वेतन, सुविधाएं और सरकारी कर्मचारी के रूप में अधिकार मिलें।

2. कांग्रेस ने पंचायत सचिवों के नियमितीकरण का समर्थन क्यों किया?

कांग्रेस ने पंचायत सचिवों के नियमितीकरण की मांग का समर्थन किया क्योंकि ये सचिव काफी समय से इस मांग को उठा रहे हैं। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने इसे जायज बताते हुए सरकार से जल्द इसे पूरा करने की मांग की।

3. क्या भाजपा सरकार ने भी पंचायत सचिवों के नियमितीकरण का वादा किया था?

जी हां, भाजपा सरकार ने पंचायत सचिवों के नियमितीकरण का वादा किया था और इसे चुनावी गारंटी के तौर पर पेश किया था। लेकिन सचिवों का कहना है कि 400 दिन बीतने के बाद भी इस वादे को पूरा नहीं किया गया।

4. हड़ताल पर बैठे सचिवों का अगला कदम क्या होगा?

सचिवों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, वे हड़ताल जारी रखेंगे। उन्होंने पंचायत संचालनालय के आदेशों को नकारते हुए सामूहिक रूप से विरोध जताया और अपने आंदोलन को जारी रखने की घोषणा की है।