कांग्रेस से बाहर हुए नेताओं की वापसी का विरोध… पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने लगाए ऐसे आरोप, PCC चीफ ने दिया बड़ा बयान

CG News : कुलदीप जुनेजा ने दोनों पर कांग्रेस को हराने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं जुनेजा का कहना है कि कांग्रेस में टिकट बिके गए है।

  •  
  • Publish Date - December 30, 2024 / 02:11 PM IST,
    Updated On - December 30, 2024 / 02:11 PM IST

रायपुर। Chhattisgarh Congress Latest News : छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां कांग्रेस से बाहर हुए नेताओं की वापसी पर अब बवाल मच गया है। जोगी परिवार, बृहस्पत के बाद अब अजीत कुकरेजा का विरोध किया जा रहा है। पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने आनंद, अजीत कुकरेजा की वापसी का विरोध किया है। जुनेजा ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज से मिलकर ये विरोध किया है।

read more : IND Vs AUS Test Match Update : फिर खामोश रहा रोहित-विराट का बल्ला.. टीम इंडिया की झोली में आई हार, ऐसा रहा चौथे टेस्ट मैच का हाल 

बता दें कि कुलदीप जुनेजा ने दोनों पर कांग्रेस को हराने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं जुनेजा का कहना है कि कांग्रेस में टिकट बिके गए है। जुनेजा के बयान के बाद पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस में ऐसी स्थिति कभी नहीं रही है। मैं विधानसभा, लोकसभा चुनाव समय भी अध्यक्ष था। कहीं टिकट बिकने जैसी कोई बात नहीं है। टिकट देने में गलती हो सकती है लेकिन बिकने जैसी बात नहीं है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

FAQ Section:

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की ताजा खबर क्या है?

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में हाल ही में कांग्रेस से बाहर हुए नेताओं की वापसी पर विवाद उठने के कारण राज्य में हलचल मची हुई है। पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने कांग्रेस में टिकट बिकने और कुछ नेताओं द्वारा पार्टी को हराने का आरोप लगाया है।

कुलदीप जुनेजा ने अजीत कुकरेजा और आनंद की वापसी पर क्या आरोप लगाए?

कुलदीप जुनेजा ने आरोप लगाया कि अजीत कुकरेजा और आनंद ने कांग्रेस को हराने का काम किया है और टिकट बिकने जैसी स्थिति भी पैदा हुई है।

पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने इस विवाद पर क्या कहा?

दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस में कभी भी टिकट बिकने जैसी कोई स्थिति नहीं थी। उन्होंने माना कि टिकट वितरण में गलतियां हो सकती हैं, लेकिन बिकने जैसी कोई बात नहीं थी।

कुलदीप जुनेजा का कांग्रेस में वापसी पर विरोध क्यों है?

कुलदीप जुनेजा का कहना है कि कांग्रेस के कुछ नेताओं ने पार्टी के खिलाफ काम किया है और अब उन नेताओं की वापसी से पार्टी में अनावश्यक विवाद हो रहा है, इसलिए उन्होंने इसका विरोध किया।

कांग्रेस में टिकट वितरण पर क्या विवाद है?

कुलदीप जुनेजा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस में टिकट वितरण के दौरान कुछ नेताओं ने गलत तरीके से टिकट बेचे हैं, हालांकि पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने इस बात को नकारा किया है।