कांकेर : One soldier injured in IED blast : जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर IED ब्लास्ट कर जवानों को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया है। कोयलीबेड़ा के मरका नार में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया है। इस ब्लास्ट में बीएसएफ के एक जवान को चोट आई है। जिसे इलाज के लिए कोयलीबेड़ा हॉस्पिटल में लाया गया है।
One soldier injured in IED blast : बता दें कि बीएसएफ कैम्प से बीमार जवान को अस्पताल लेने जाने के लिए, रोड ओपनिंग पार्टी लगाई गई है। इसी बीच कैंप से कुछ दूर बजरी के पास अचानक आईडी ब्लास्ट हुआ।
यह भी पढ़े : Google ने लॉन्च किया नया पिक्सल 7 सीरीज स्मार्टफोन, Iphone 14 को देगा टक्कर
One soldier injured in IED blast : ब्लास्ट से उड़े पत्थर से रोड ओपनिंग में लगे बीएसएफ के जवान के चहरे में चोट आई है। हालांकि IED ब्लास्ट से कोई बड़ा नुक्सान नहीं हुआ। पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने बताया कि सभी जवान सुरक्षित हैं। घायल जवान का इलाज के लिए कोयलीबेड़ा हॉस्पिटल लाया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही बीएसएफ के डीआईजी कोयलीबेड़ा के लिए रवाना हो गई है।
Follow us on your favorite platform: