Naxal Attack in Sukma: सुबह-सुबह जवानों को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर, वायरलेस सेट समेत नक्सली सामग्री बरामद

Naxal Attack in Sukma: सुबह सुबह जवानों को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर, वायरलेस सेट समेत नक्सली सामग्री बरामद

  •  
  • Publish Date - July 20, 2024 / 08:01 AM IST,
    Updated On - July 20, 2024 / 08:01 AM IST

सुकमा: Naxal Attack in Sukma जब से प्रदेश में बीजेपी की सरकार आई है, तब से नक्सलियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। बड़ी संख्या में जवानों को उन इलाकों में भेजा जा रहा है जिन इलाकों तक कभी जवानों का जाना काफी मुश्किल हुआ करता था। ये माना जा रहा था कि जवान उन इलाके में पहुंचे तो मुठभेड़ निश्चित होना है। अब माओवादियों के इलाके में घुसकर जवान नक्सलियों पर भारी पड़ता नजर आ रहा है। इसी बीच एक बार फिर पुलिस जवानों और नक्सलियासें के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें जवानों को बड़ी सफलता मिली है। जवानों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को ढेर कर दिया है।

Read More: अमित शाह ने आतंकी नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए प्रवर्तन एजेंसियों के बीच बेहतर तालमेल पर जोर दिया 

Naxal Attack in Sukma मिली जानकारी के अनुसार, जवान जगरगुंडा के तुमारगट्टा और सिंगाराम के जंगल में सर्चिंग के लिए निकले हुए थे। इसी दौरान नक्सलियों के सा​थ मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक माओवादी को ढेर कर दिया और मौके पर भरमार बंदूक, वायरलेस सेट समेत नक्सली सामग्री बरामद किया गया। मारे गए नक्सली की पहचान की जा रही है। एसपी किरण चव्हाण ने पुष्टि की है।

Read More: BJP Vidhayak Dal Meeting: विधानसभा सत्र में विपक्ष का सामना करने साय सरकार की रणनीति तैयार.. विधायक दल की बैठक में गहन मंथन

आपको बता दें कि बीते दिनों माओदियों ने जवानों को चकमा दिया और जवानों को बड़ा नुकसान पहुंचाने में सफल हो गए। दरअसल, बस्तर के अंधुरनी इलाके में लगातार जवानों द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में जवानों को कई बड़ी सफलता अब तक मिल चुकी है। इसी के साथ ​बीजापुर के इलाके में भी मुठभेड़ जारी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp