One and half lakh rupees were stolen by luring person with 10 rupees In Janjgir Champa

CG Crime: 10 रुपए के चक्कर में लाखों रुपए गवां बैठा मुंशी, शातिर तरीके से पैसों की भरे बैग लेकर फरार हो गए बदमाश, CCTV में कैद हुई वारदात

10 रुपए के चक्कर में लाखों रुपए गवां बैठा मुंशी, one and a half lakh rupees were stolen by luring person with 10 rupees In Janjgir Champa

Edited By :   |  

Reported By: Rajkumar Sahu

Modified Date: July 13, 2024 / 02:03 PM IST
,
Published Date: July 13, 2024 2:03 pm IST

जांजगीर-चांपाः Janjgir Champa stolen छत्तीसगढ़ समेत देश के अन्य राज्यों में लूटपाट और डकैती समेत कई वारदात में इजाफा हुआ है। बदमाश लगातार अलग-अलग तरीकों से इन वारदात को अंजाम देने में लगे हुए हैं। इसी बीच अब छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले उठाईगिरी का मामला सामने आया है। यहां बदमाशों ने शातिर तरीके से रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। मामले की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Read More : Jitu Patwari Statement: अगर इन्वेस्टर समिट का असर हुआ तो क्यों बेरोजगार है एमपी..? सीएम मोहन यादव के उद्योगपतियों के साथ मुलाकात पर बोले पीसीसी चीफ

Janjgir Champa stolen मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना इलाके का है। मौहर गांव का रहने वाला दिलीप सिंह शहर के एक राइसमिल के मुंशी का काम करता है। वह बैंक से पैसे निकालकर बाइक से एफसीआई गोदाम की ओर जा रहा था। सिटी कोतवाली थाने के पास बाइक सवार बदमाशों ने ओवरटेक किया और फिर 10 रुपये गिरने का झांसा दिया। दिलीप सिंह जैसे ही गाड़ी की स्पीड कम की तो बदमाश उनसे रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। बैग में 1 लाख 54 हजार रुपये रखा हुआ था। वारदात की सूचना के बाद मौके पर एडिशनल एसपी राजेन्द्र जायसवाल पहुंचे थे। मामले की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने जुर्म दर्ज किया है और बैंक के साथ ही सड़क किनारे लगे CCTV से बदमाशों के बारे में पता लगाने पुलिस जुटी है।

Read More : अभिषेक से अलग हो चुकी हैं ऐश्वर्या राय? Anant Radhika Wedding में बच्चन परिवार से अलग पहुंची आराध्या के साथ

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers