रायपुर : One accused arrested with intoxicating cough syrup : राजधानी रायपुर में नशे का कारोबार लगातार बढ़ते जा रहा है। इसे रोकने के लिए पुलिस भी सक्रीय है। इसी बीच एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट की टीम और कोतवाली थाना पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप के साथ एक आरोपी शेख ईमरान को गिरफ्तार किया है। आरोपी मारवाड़ी श्मशान घाट के पास सिरप की डिलवरी देने के लिए खड़ा था, मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है।
One accused arrested with intoxicating cough syrup : आरोपी के पास से अफीम के तत्वों से बनाई गया ESKUF कंपनी का प्रतिबंधित सिरप की 24 शीशी कप जब्त की गई है। आरोपी के खिलाफ नारकोर्टिक्स एक्ट के तहत अपराध कायम कर कार्रवाई की गई। कड़ी पूछताछ के बाद भी आरोपी ने यह नहीं बताया कि उसने सिरप कहां से खरीदा और कहां खपाने वाला था। आरोपी ने सिर्फ एक नाम बताया है। इसके अलावा पुलिस को इस मामले में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है, हालांकि सीएसपी कोतवाली अविनाश ठाकुर का कहना है की इस संबंध में कंपनी को पत्र लिखकर भी जानकारी मांगी जाएगी।
CG Ki Baat: अब धर्मांतरण की बारी.. नकेल कसने की…
4 hours agoCG News: श्रमिकों के बैंक खाते में आएगी 14 करोड़…
4 hours ago