Dongargarh News
डोंगरगढ़।Dongargarh News: शीतकालीन छुट्टियों तथा आने वाले नया साल मनाने छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े पर्यटन तथा तीर्थ क्षेत्र मां बम्लेश्वरी मंदिर में पर्यटकों की भीड़ बढ़ गई है। महाराष्ट्र, एमपी,उड़ीसा,पश्चिम बंगाल समेत देश भर से पर्यटक डोंगरगढ़ पहुंच रहे है तथा मां बम्लेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना कर आने वाला साल उनके जीवन में सुख समृद्धि रहे इसकी कामना कर रहे हैं। कई लोग अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचे।
Dongargarh News: इस मौके पर ibc 24 ने कई पर्यटकों से बात की। कई लोगों ने कहा की वे लोग हर साल यहां आकर मां बम्लेश्वरी से आशीर्वाद लेते हैं। पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए मां बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति द्वारा दर्शनार्थियों की सुविध की व्यवस्था की गई है। रोपवे में अत्यधिक भीड़ होने के कारण ट्रस्ट के वॉलेटियर तथा पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी भी पूरे मंदिर परिसर के अलावा चौक चौराहों में नजर रख रही है।