Reported By: Tehseen Zaidi
, Modified Date: October 23, 2024 / 10:50 PM IST, Published Date : October 23, 2024/10:50 pm ISTरायपुर : Raipur Police Traffic Advisory : देश की महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 2 दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर 25 अक्टूबर रायपुर पहुंचेगी। उनकी सुरक्षा और आने जाने के रूट को लेकर सारी तैयारियां अपने अंतिम चरण में है। उनके 2 दिवसीय प्रवास के दौरान पुरी सुरक्षा में लगे पुलिस अधिकारी और जवानो ने फायनल रिहर्सल की। इसके साथ ही यातायात पुलिस ने एक एडवायजरी जारी करते हुए एयरपोर्ट आने-जाने वाले शहरवासियो से समस्या से बचने के लिए समय से पुर्व आने-जाने की अपील करते हुए एयरपोर्ट के पुराने टर्मिनल का उपयोग करने की सलाह दी है। 25 एवं 26 अक्टूबर को राजधानी में राष्ट्रपति मुर्मू दो दिनों में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी और राजभवन की मेहमान होंगी।
Raipur Police Traffic Advisory : पहले दिन 11:30 बजे एयरपोर्ट से एम्स पहुंचकर कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी और यहां से दोपहर पौने एक बजे भोजन के लिए राजभवन जाएंगी। दोपहर तीन बजे डीडीयू ऑडिटोरियम के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी, जबकि शाम को चार बजे वे डीडीयू ऑडिटोरियम से सीधे पुरखौती मुक्तांगन नवा रायपुर जाएंगी। इन कार्यक्रमों के लिए 25 अक्टूबर की दोपहर राष्ट्रपति का काफिला चार बार रिंग रोड नंबर एक से होकर डीडी नगर गोल चौक वाले रास्ते से गुजरेगा। इस दौरान मार्ग को आम यातायात के लिए बंद रखा जाएगा मतलब 25 अक्टूबर को सुबह 11 से राष्ट्रपति माना एयरपोर्ट पहुंचेंगी और वहां से सीधे एम्स के लिए रवाना होंगी।
Raipur Police Traffic Advisory : माना से काफिला वीआईपी रोड, पीटीएस चौक, टेमरी फुंडहर चौक से एक्सप्रेस वे होकर तेलीबांधा ब्रिज के नीचे रिंग रोड नंबर एक पर आएगा। रिंग रोड नंबर एक से लेकर रायपुरा गोलचौक, साइंस कॉलेज मार्ग से जीई चौक, डीडी नगर की भीतरी सड़क, रोड पर अनुपम गार्डन से लेकर रविवि गेट, मोहबाबाजार से एम्स पहुंचेंगा। इस दौरान उक्त पूरा मार्ग तथा. दूसरी तरफ टाटीबंध चौक तक का ट्रैफिक थमा रहेगा इस दौरान करीब पचास हजार से ज्यादा वाहनें रूकी रहेंगी। ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक 25 एवं 26 अक्टूबर को व्हीआईपी रोड में सामान्य यातायात कुछ समय के लिए पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान एयरपोर्ट आवागमन करने बाले यात्रीगण वैकल्पिक मार्ग जोरा- धरमपुरा होकर अथवा सेरीखेरी से नवा रायपुर प्रवेश मार्ग होकर माना एयरपोर्ट तक आवागमन कर सकते हैं।
Raipur Police Traffic Advisory : इसी प्रकार एम्स हॉस्पिटल आडिटोरियम एवं पं.दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम आवागमन के दौरान व्हीआईपी मार्ग रिंग रोड नम्बर 01 में सामान्य यातायात का कुछ समय पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। 25 को रिंग रोड नंबर एक पर भारी वाहन सुबह 10 से शाम पांच बजे तक नहीं चलेंगी। काफिले के आने- जाने के समय भी ट्रैफिक रोका जाएगा। भारी वाहन टाटीबंद- सिलतरा बायपास से होकर रिंग रोड नंबर 3 से आवागमन कर सकते हैं। साथ ही सायकलोन के चलते राष्ट्रपति सड़क मार्ग से भिलाई जा सकती है उस दौरान भिलाई और राजनांदगांव के बीच पुरा ट्रैफिक रोका जा सकता है। इस पुरी सुरक्षा व्यवस्था की कमान रायपुर आईजी अमरेश मिश्रा को सौंपी गई है और सुरक्षा में करीब 1 हजार पुलिस अधिकारी और जवान तैनात किये गये है।