राजिम। राजिम में आईबीसी 24 की खबर का एक बार फिर असर हुवा है, नगर पंचायत फिंगेश्वर के वार्ड क्रमांक 15 गणेशपुर में डायरिया के 5 मरीज मिलने की खबर आईबीसी 24 में चलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मचा गया।
खबर चलने के बाद खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ हिरौंदीया पूरे टीम के साथ वार्ड में पहुंचे और कैंप के साथ डोर-टू-डोर लोगो का चेकअप किया, नगर पंचायत द्वारा ब्लीचिंग पाँवडर का जगह-जगह छिड़काव भी किया गया है। हालांत नियंत्रण में है कोई नए मरीज नही मिले है 5 में से 3 मरीज की स्थिति में सुधार हो चुका है जबकि दो मरीज का इलाज जारी है।
Follow us on your favorite platform: