छत्तीसगढ़ में OBC और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की मोबाइल एप्प से होगी गणना, 1 सितंबर होगा शुरू |OBC and economically weaker sections in Chhattisgarh will be counted through mobile app

छत्तीसगढ़ में OBC और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की मोबाइल एप्प से होगी गणना, 1 सितंबर होगा शुरू

छत्तीसगढ़ में OBC और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की मोबाइल एप्प से होगी गणना! OBC and economically weaker sections in Chhattisgarh will be counted through mobile app

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 PM IST
,
Published Date: August 28, 2021 8:01 pm IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य की जनसंख्या में अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की गणना मोबाइल एप्प के माध्यम से की जाएगी। इसके लिए सर्वेक्षण का काम पूरे प्रदेश में 01 सितंबर से प्रारंभ हो रहा है। इस हेतु चिप्स द्वारा ‘सीजीक्यूडीसी‘ (CGQDC) नाम से मोबाईल एप्प तैयार किया गया जिसे प्ले स्टोर से इंस्टाल किया जा है।

Read More: कोरोना काल में वनोपजों के संग्रहण और रोजगार के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ की पहल सराहनीय: केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुण्डा

छत्तीसगढ़ क्वांटिफायबल डाटा आयोग के सचिव बी.सी. साहू ने बताया कि मोबाइल एप्प को इंस्टाल करने के बाद एप्प में आवेदक को पंजीयन करना होगा। पंजीयन हेतु एप्प में लॉगिन के लिए चार विकल्प दिये गये हैं। आधार कार्ड के द्वारा लॉगिन, राशन कार्ड के नंबर के आधार पर लॉगिन राशन कार्ड के मुखिया के मोबाइल नम्बर के आधार पर लॉगिन अथवा उपरोक्त में से कोई भी प्रमाण नहीं होने की दशा में आवेदक स्वयं के मोबाईल के आधार पर लॉगिन कर सकते हैं।

Read More: कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट ने मचाया कोहराम, शवों से भरे अस्‍पतालों के मुर्दाघर, यहां रोजाना मिल रहे 1 लाख से अधिक मामले

लॉगिन उपरांत एप्प में एक प्रपत्र में आवेदक से संबंधित जानकारी जिसमें नाम, पिता अथवा पति का नाम, वार्षिक आय, परिवार के सदस्यों की संख्या, वार्ड अथवा ग्राम पंचायत, जनपद, जिला आदि की जानकारी भरकर अपलोड करना होगा। आवेदक के द्वारा अपलोड की गई जानकारी संबंधित आवेदक के ग्राम पंचायत, नगर पंचायत अथवा नगरीय निकाय के वार्ड के लिए नियुक्त किए गए सुपरवाईजर के पास स्वतः फारवर्ड हो जाएगी। आवेदक के क्षेत्र में अधिकृत सुपरवाईजर के पास जैसे ही आवेदक की जानकारी प्राप्त होगी, वह उसका सत्यापन करेगा, तत्पश्चात् डाटा सर्वर में सुरक्षित रहेगा। यह डाटा राज्य के अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की गणना में सहायक होगी।

Read More: ‘बिना कपड़ों के अपनी तस्वीरें और वीडियो भेजो, वरना तुम्हारे मां-बाप को जान से मार देंगे’ 10 साल की नाबालिग को युवकों ने किया मजबूर

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य की जनसंख्या में अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की गणना के लिए छत्तीसगढ़ क्वांटीफायबल डाटा आयोग का गठन किया गया है। जिसका कार्यालय राजधानी रायपुर के पीडब्ल्यूडी चौक, सागौन बंगला परिसर कटोरा तालाब में प्रारंभ हो चुका है।

Read More: सोमवार से सस्ते दाम पर खरीद सकेंगे सोना, सिर्फ इतने रुपए में मिलेगा 10 ग्राम Gold

 
Flowers