Nude photo demand from girl on Instagram

लड़की को इंस्टाग्राम पर दोस्ती करना पड़ा भारी, दिन-रात लड़का करता था ऐसी डिमांड, फिर एक दिन….

Nude photo demand from girl on Instagram मरवाही के एक गांव की युवती को इंस्टाग्राम पर दोस्ती करना महंगा पड़ा।

Edited By :  
Modified Date: March 23, 2023 / 11:02 AM IST
,
Published Date: March 23, 2023 10:25 am IST

Nude photo demand from girl on Instagram : पेंड्रा। मरवाही के एक गांव की युवती को इंस्टाग्राम पर दोस्ती करना महंगा पड़ा। साथ ही उसको ब्लैकमेलिंग का भी शिकार होना पड़ा। दरअसल मरवाही के चलचली गांव की रहने वाली एक युवती की दोस्ती इंस्टाग्राम के जरिये मध्यप्रेदश के सागर के रहने वाले अनिकेत रजक नाम के युवक से हुई और बाद में फोन और व्हाट्सएप्प के जरिये दोनों की बात होने लगी।

Read more: Gaurella News: घर में अकेली देखकर जबरदस्ती अंदर घुस गए दो युवक, धमकाते हुए बारी-ंबारी से मिटाई हवस फिर…

Nude photo demand from girl on Instagram : इस दौरान अनिकेत की जिद पर युवती ने न्यूड फोटो और कॉल किया, जिसका स्क्रीनशार्ट अनिकेत ने रख लिया और बाद में लगातार न्यूड फोटो की डिमांड करना शुरू कर दिया, जिसके बाद युवती ने परेशान होकर मरवाही थाने में आरोपी अनिकेत रजक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

Read more: निजी कंपनी की इमारत में आग लगी, आसमान में उठा काले धुएं का गुबार… 

मरवाही पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिये प्रयास शुरू कर दी है। इसके पहले भी जिले में इंस्टाग्राम के जरिये पांच मामलों में युवतियों से दोस्ती कर ब्लैकमेल के मामले सामने आ चुके हैं।

Report – शरद अग्रवाल, आईबीसी 24, पेंड्रा

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें