CG News : पीएम आवास योजना में गड़बड़ी पर अब सीधे नपेंगे कलेक्टर, सीएम साय बोले- कान खोलकर सुन ले अधिकारी…

पीएम आवास योजना में गड़बड़ी पर अब सीधे नपेंगे कलेक्टर, Now the collector will be directly held accountable for irregularities in PM Housing Scheme

  •  
  • Publish Date - September 17, 2024 / 12:34 PM IST,
    Updated On - September 17, 2024 / 04:25 PM IST

रायपुरः पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत छत्तीसगढ़ के 8 लाख 46 हजार 932 और शहरी आवास योजना के 23 हजार 71 हितग्राहियों के आवास का सपना आज पूरा हो गया। इस योजना की राशि आज हितग्राहियों के खाते में ट्रांसफर की जा रही है। दरअसल, राजधानी के इंडोर स्टेडियम में आयोजित मोर आवास, मोर अधिकार कार्यक्रम आयोजित किया गया। दीप प्रज्ज्वलित कर सीएम साय ने इस कार्यक्रम की शुरूआत की। इस अवसर पर सीएम साय ने पीएम आवास योजना के हितग्राहियों का पांव पखार कर स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने पीएम आवास योजना की तकनीकी मार्गदर्शिका का विमोचन किया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, मंत्री लखन लाल देवांगन, मंत्री दयाल दस बघेल, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े भी उपस्थित रहे।

Read More : Today News and Live Update 17 September 2024 : आतिशी बनेंगी दिल्ली की नई CM, विधायकों के सामने खुद केजरीवाल ने रखा प्रस्ताव 

सभा को संबोधित करते हुए आज हमारे छत्तीसगढ़ वासियों, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी भाई-बहनों के लिए महत्वपूर्ण दिन है। हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ओडिशा से प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किश्त जारी करेंगे, इसके साथ ही जिनका आवास पूरा हो गया है, उन्हें गृहप्रवेश भी करवाएंगे। आज के ही दिन हमारे आधुनिक भारत के विश्वकर्मा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन है, हम सभी उनके दीर्घायु जीवन की कामना करते हैं। सीएम ने कहा कि  पूरे देश में स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास का 30 प्रतिशत आवास हमारे छत्तीसगढ़ में स्वीकृत हुआ है, यह बड़ी बात है। हमारे प्रधानमंत्री ने कहा था कि सरकार बनते ही हमारा मुख्यमंत्री आवास से वंचित हितग्राहियों को 18 लाख प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति देंगे। 8 लाख 46 हजार 932 हितग्राहियों को पैसे जारी किए जा चुके हैं, बाकियों को प्रधानमंत्री जी आज पैसे जारी होंगे। वास पूर्ण होने के बाद आज जिनका गृहप्रवेश हो रहा है, उन्हें बहुत बहुत बधाई।  प्रधानमंत्री आवास के लिए किसी को भी एक पैसा देने की जरूरत नहीं है, अगर एक रुपए की भी वित्तीय शिकायत आती है तो सीधे कलेक्टरों पर कार्रवाई की जाएगी।

Read More : मोदी सरकार 3.0 के 100 दिन पूरे, गृहमंत्री अमित शाह ने पेश किया लेखा-जोखा, चुनाव प्रक्रिया को लेकर कर दिया ये बड़ा ऐलान 

6 सितंबर को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बताया था कि केंद्र सरकार की ओर से पीएम आवास योजना के तहत छत्तीसगढ़ में 8,46,931 आवासों को स्वीकृति दी गई गई है। साय ने बताया था कि उनकी सरकार ने केंद्र से पीएम आवास योजना में नक्सली हिंसा के प्रभावित, पीड़ित और सरेंडर करने वाले पूर्व नक्सलियों के लिए अलग से घर स्विकृत करने की मांग की थी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp