रायपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई। इसमें पांच महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। सरकार ने धान समेत 14 खरीफ फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। इससे किसानों के खाते में 2 लाख करोड़ रुपये जाएंगे। मोदी सरकार के इस फैसले को लेकर छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसानों को धान का दाम ₹3100 ही मिलेगा। हमनें धान का दाम ₹3100 देने का वादा किया था। MSP बढ़ने से राज्य सरकार पर बोझ कम पड़ेगा। हमनें MSP से अतिरिक्त 917 रु प्रति क्विंटल धान का दाम दिया।
केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट में लिए गए फैसलों की जानकारी दी। उन्होंने कहा, पीएम नरेंद्र मोदी अन्नदाताओं के प्राथमिकता देते हैं और आज की कैबिनेट में खरीफ सीजन के लिए 14 फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य तय किया गया है। प्रधानमंत्री चाहते हैं कि MSP डेढ़ गुना होनी चाहिए। इस बार जो एमएसपी तय तय की गई है, उसमें यह आपको नजर आएगा। धान पैडी का नया एमएसपी 2300 रुपये होगा। इसमें 170 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है। 2013-14 में यह 1310 था। कॉटन की एमएसपी में 501 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। पहले इसकी एमएसपी 7121 थी, जिसे बढ़ाकर 7521 रुपये किया गया है। मूंग का नया एमएसपी 8682 रुपये होगा। तूर दाल का 7550, मक्का 2225 रुपये, ज्वार 3371 रुपये, मूंगफली 6783 रुपये होगा।
Love Crusade in CG: ‘गांव के 36 में से 29…
4 hours ago