Now paddy will be purchased in Chhattisgarh at Rs 3217

Paddy MSP : अब छत्तीसगढ़ में होगी 3217 रुपए में धान खरीदी? केंद्र से बढ़ी MSP को लेकर कृषि मंत्री नेताम ने कह दी ये बात

अब छत्तीसगढ़ में होगी 3217 रुपए में धान खरीदी? Now paddy will be purchased in Chhattisgarh at Rs 3217

Edited By :  
Modified Date: June 20, 2024 / 12:01 AM IST
,
Published Date: June 19, 2024 10:33 pm IST

रायपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्‍यक्षता में बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई। इसमें पांच महत्‍वपूर्ण फैसले ल‍िए गए हैं। सरकार ने धान समेत 14 खरीफ फसलों का न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। इससे क‍िसानों के खाते में 2 लाख करोड़ रुपये जाएंगे। मोदी सरकार के इस फैसले को लेकर छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसानों को धान का दाम ₹3100 ही मिलेगा। हमनें धान का दाम ₹3100 देने का वादा किया था। MSP बढ़ने से राज्य सरकार पर बोझ कम पड़ेगा। हमनें MSP से अतिरिक्त 917 रु प्रति क्विंटल धान का दाम दिया।

Read More : Marathi Bhabhi Hot Sexy Video Full HD : ब्लैक साड़ी में मराठी भाभी ने मचाया गर्दा..! कैमरे के सामने बिखेरा अपने हुस्न जलवा, दिए ऐसे Sexy पोज..  

रामविचार नेताम ने क्या कहा? देखिए ये वीडियो

Read More : Marathi Bhabhi Hot Sexy Video Full HD : ब्लैक साड़ी में मराठी भाभी ने मचाया गर्दा..! कैमरे के सामने बिखेरा अपने हुस्न जलवा, दिए ऐसे Sexy पोज.. 

सूचना और प्रसारण मंत्री अश्व‍िनी वैष्‍णव ने कही ये बात

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अश्व‍िनी वैष्‍णव ने कैबिनेट में ल‍िए गए फैसलों की जानकारी दी। उन्‍होंने कहा, पीएम नरेंद्र मोदी अन्नदाताओं के प्राथमिकता देते हैं और आज की कैबिनेट में खरीफ सीजन के लिए 14 फसलों पर न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य तय क‍िया गया है। प्रधानमंत्री चाहते हैं क‍ि MSP डेढ़ गुना होनी चाहिए। इस बार जो एमएसपी तय तय की गई है, उसमें यह आपको नजर आएगा। धान पैडी का नया एमएसपी 2300 रुपये होगा। इसमें 170 रुपये की बढ़ोत्‍तरी की गई है। 2013-14 में यह 1310 था। कॉटन की एमएसपी में 501 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। पहले इसकी एमएसपी 7121 थी, जिसे बढ़ाकर 7521 रुपये क‍िया गया है। मूंग का नया एमएसपी 8682 रुपये होगा। तूर दाल का 7550, मक्‍का 2225 रुपये, ज्‍वार 3371 रुपये, मूंगफली 6783 रुपये होगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers