रायपुर: Dearness is Not a Politica issues पिछले तीन वर्षों में 40 फीसदी से अधिक हमारे और आपके घर का बजट बढ़ गया है। यानी महंगाई आसमान छू रही है, लेकिन राजनीतिक दलों के लिए महंगाई कोई मुद्दा नहीं है। यानी जो जनता का मुद्दा है, जो जनता से जुड़ा हुआ मुद्दा है, वो राजनीतिक दलों का मुद्दा क्यों नहीं है। चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़े जा रहे हैं, महंगाई जिस तेज़ी से विकास कर रही है। उस पर किसी का ध्यान नहीं है। आज दोनों राज्यों की सरकारों के प्रतिनिधि के तौर हमारे साथ दो खास मेहमान जुड़े हैं, जिनसे आईबीसी24 ये सवाल पूछता है कि जनता के इस मुद्दे पर आपकी सरकारों का क्या पक्ष है?
Read More: UPI का सर्वर डाउन, Google Pay, Phone Pay, Paytm से भुगतान नहीं होने पर यूजर्स हुए परेशान
Dearness is Not a Politica issues जनता की परेशानियों के सबसे बड़े मुद्दे क्या उसके जनप्रतिनिधियों को भी परेशान कर रहे हैं? इन सवालों के जवाब जानना आपके लिए बेहद ज़रूरी है क्योंकि सवाल आपका है। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में अगले ही साल चुनाव हैं। दोनों राज्यों में देश की सबसे ताकतवर दो राष्ट्रीय पार्टियों की सरकार है। मध्यप्रदेश में जो सत्ता पक्ष है वो छत्तीसगढ़ में विपक्ष है और छत्तीसगढ़ में जिसकी सत्ता है वो मध्य प्रदेश का विपक्ष है। इन दोनों ही राज्यों में चुनावी कवायद शुरू हो चुकी हैं। मुख्यमंत्रियों के दिल्ली दौरे चल रहे हैं। केंद्रीय मंत्रियों की चुनावी राज्यों में आवाजाही तेज़ हो चली है। बैठकों का अनवरत अंतहीन सिलसिला चल रहा है, लेकिन, क्या इन दौरों, इन बैठकों में महंगाई, बेरोज़गारी भी मुद्दा है?
विकास पर सबका ज़ोर है, लेकिन महंगाई के विकास की रफ्तार सब पर भारी है। लेकिन, मुश्किलों, दुश्वारियों का विकास इतनी तेज़ी से हुआ है कि अब महंगाई कोई मुद्दा ही नहीं रहा। जनता झेल रही महंगाई, बेरोजगारी की मार पार्टियां बोल रहीं, अबकी बार हमारी सरकार! तो आज IBC24 दोनों ही राज्यों की दोनों ही पार्टियों से पूछता है एक बेहद सीधा सवाल कि क्या महंगाई अब सियासी और चुनावी मुद्दा ही नहीं है?
Sakti News: एक साथ 250 परिवारों ने की घर वापसी,…
4 hours ago