Notorious Naxalite Sujata arrested, was spreading terror in Bastar for three decades

Naxal Leader Sujata Arrested: कुख्यात नक्सली सुजाता गिरफ्तार, तीन दशक से बस्तर में फैला रही थी दहशत, सिर पर था एक करोड़ का इनाम

कुख्यात नक्सली सुजाता गिरफ्तार, तीन दशक से बस्तर में फैला रही थी दहशत, Notorious Naxalite Sujata arrested, was spreading terror in Bastar for three decades

Edited By :   Modified Date:  October 17, 2024 / 12:41 PM IST, Published Date : October 17, 2024/12:41 pm IST

जगदलपुरः Naxal Leader Sujata Arrested नक्सल मोर्चे पर सुरक्षाबलों को एक बार फिर बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जवानों ने एक करोड़ की इनामी महिला नक्सली सुजाता को गिरफ्तार किया है। सुरक्षाबलों ने उसे तेलंगाना से पकड़ा है। बताया जाता है कि सुजाता दुर्दांत नक्सली किशन की पत्नी है, जो पिछले 3 दशक से तेलंगाना, बंगाल और बस्तर में काफी सक्रिय थी। 60 वर्षीय सुजाता बस्तर डिवीजनल कमेटी की प्रभारी रही है और सुकमा जिले में कई बड़ी नक्सली घटनाओं में उसकी संलिप्तता रही है।

Read More : Surajpur Murder Case Update: कांग्रेस नेताओं ने ही दिया सूरजपुर हत्याकांड के आरोपी को बढ़ावा? मोहन मरकाम ही नहीं सोनिया गांधी को भी थी करतूतों की जानकारी

Naxal Leader Sujata Arrested मिली जानकारी के अनुसार सुजाता बीमार थी। वह इलाज के लिए छत्तीसगढ़ से तेलंगाना के कोत्तागुड़म गई थी। इसकी जानकारी जवानों की मिली थी। जवानों ने हैदरामबाद से उसे पकड़ा है। बस्तर इलाके में नक्सलियों के प्रेस रिलीज सुजाता द्वारा ही जारी किए जाते थे। उस पर आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में कुल मिलाकर एक करोड़ का इनाम था। बताया जाता है कि वो हिंदी,अंग्रेजी,तेलगु के साथ-साथ गोंडी भाषा पर भी पकड़ रखती है। पुलिस को सुजाता के जरिए नक्सलियों के बारे में बड़ा इनपुट मिलने की उम्मीद है।

Read More : IND vs NZ 1st Test: पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की हालत खराब, 50 रन बनाने से पहले गवांए 6 विकेट 

बता दें कि छत्तीसगढ़ पुलिस को नक्सल मोर्चे पर लगातार सफलता मिल रही है। हाल ही में 4 अक्टूबर को सुरक्षाकर्मियों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया था। ये एनकाउंटर नारायणपुर-दंतेवाड़ा अंतर-जिला सीमा पर अभुजमाड़ के थुलथुली और नेंदुर गांवों के बीच जंगल में हुआ था। इस साल अब तक बस्तर क्षेत्र में अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों ने 185 नक्सलियों को मार गिराया गया है। इस क्षेत्र में दंतेवाड़ा और नारायणपुर सहित सात जिले शामिल हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp