North America Chhattisgarh Association will celebrates the 21st foundation day of Chhattisgarh

‘नाचा के कार्यक्रम म नाचही अमेरिका’ सात समुंदर पार भी रहेगी छत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस की धूम, सोशल मीडिया में होगा लाइव प्रसारण

North America Chhattisgarh Association will celebrate the 21st foundation day of Chhattisgarh

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:28 PM IST
,
Published Date: October 25, 2021 7:03 pm IST

रायपुर : सात समुुंदर पार लोग भले चले जाएं अपनी मिट्टी की खुशबू उन्हें हमेशा बांधे रखती है। छत्तीसगढ़ की यही खुशबू छत्तीसगढ़ एनआरआई समुदाय-नाचा (उत्तरी अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन) पूरे विश्व में बिखरने जा रहा है। छत्तीसगढ़ के 21वें स्थापना दिवस 01 नवंबर के अवसर पर नाचा द्वारा अमेरिका से वैश्विक स्तर पर एक भव्य वर्चुअल आयोजन किया जाएगा।

read more : धनतेरस से पहले सरकारी कर्मचारियों के खाते में होगी पैसों की बारिश, बढ़े हुए DA के साथ मिलेगा बोनस

इस वर्चुअल आयोजन में छत्तीसगढ़ राज्य गठन के उद्देश्यों को बताने के साथ यहां की संस्कृति, भाषा और साहित्य से देश-दुनिया का परिचय कराया जाएगा। साथ ही छत्तीसगढ़िया समुदाय के सम्मान और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रस्तुति दी जाएगी। यह कार्यक्रम नाचा के यूट्यूब चैनल (www.youtube.com/nachaglobal) और फेसबुक पेज (www.facebook.com/cgnacha) के माध्यम से एक नवम्बर को भारतीय समय अनुसार सुबह 7 से 9 बजे तक लाइव होगा।

 
Flowers