बेमेतरा: made car as hookah bar नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश में हुक्कबार और क्लब पर प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही प्रशासन ने अवैध हुक्का बार संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं, जिन्हें शायद नियम कायदे रास नहीं आते। ऐसा ही एक मामला प्रदेश के बेमेतरा जिले से सामने आया है। जहां रईसजादों ने कार को क्लब बना दिया और कार में हुक्के का दम लगाने लगे। रईसजादों को पुलिस ने एक युवती के साथ रंंगे हाथों दबोचा है।
made car as hookah bar मिली जानकारी के अनुसार बेमेतरा पुलिस लगातार चौक चौराहों पर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग करती है। आज स्वयं बेमेतरा के पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह व प्रशिक्षु आईपीएस पूजा कुमार उमरिया चौक में वाहन को चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान फोर्ड एंडवेर लड़कों को हुक्का पिलाते हुए गिरफ्तार किया है।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
कार के अंदर का नजारा देखकर पुलिस की भी आंखें फटी रह गई। कार अंदर से पूरी तरह से क्लब की तरह डिजाइन किया गया था और वहां 4 रईसजादों के साथ एक युवती भी मौजूद थी। बताया जा रहा है कि वो युवती मुंबई की रहने वाली है। पुलिस ने कार से हुक्का और 8 नग हेनिकेन ओरिजिनल बियर भी जब्त की है।