Nobel laureate Abhijit Banerjee will attend National Education Conference

नोबल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी शामिल होंगे राष्ट्रीय शिक्षा समागम में, 14-15 नवम्बर को रायपुर में होगा आयोजन

14-15 नवम्बर को रायपुर में होगा आयोजन! Nobel laureate Abhijit Banerjee will attend the National Education Conference

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 PM IST
,
Published Date: November 9, 2021 9:44 pm IST

रायपुर: Nobel laureate Abhijit Banerjee नोबल पुरस्कार से सम्मानित अभिजीत बनर्जी रायपुर में 14 एवं 15 नवम्बर को आयोजित पंडित जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय शिक्षा समागम शिरकत करेंगे। शिक्षा समागम में देश के कई ख्याति प्राप्त शिक्षाविद् भी शामिल होंगे। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा समागम की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं। स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव व एससीईआरटी डायरेक्टर राजेश सिंह राणा ने आज एससीआरटी में स्थापित स्टेट मीडिया सेंटर में शिक्षा समागम की तैयारियों के संबंध में आयोजित एक बैठक में यह जानकारी दी।

Read More: प्रदेश के दो खिलाड़ियों को मिली Team India में जगह, न्यूजीलैंड दौरे के लिए हुआ चयन

Nobel laureate Abhijit Banerjee उल्लेखनीय है कि पं. जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय शिक्षा समागम छत्तीसगढ़ में 14 एवं 15 को आयोजित है। जिसके सफल संचालन और व्यापक प्रचार प्रसार हेतु स्टेट मीडिया सेंटर की स्थापना की गई। यहां प्रिंट मीडिया, सोशल मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सेल का गठन किया गया है। राणा ने बताया कि इस कार्यक्रम में अन्य राज्यों के स्कूल शिक्षा मंत्री, सचिव व डायरेक्टर स्तर के अधिकारी, शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत एनजीओ और अन्य राज्यों के नवाचारी शिक्षक भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।

Read More: रिश्वतखोर पुलिस अधिकारी पर गिरी निलंबन की गाज, गृह विभाग ने जारी किया आदेश

राजेश सिंह राणा ने बताया नोबल पुरस्कृत अभिजीत बनर्जी इस कॉनक्लेव में शामिल होंगे, जिन्होंने शिक्षा और समाज के क्षेत्र के साथ वैश्विक गरीबी को दूर करने प्रयोगात्मक दृष्टिकोण और अर्थशास्त्र के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए हैं। नोबल पुरस्कृत अभिजीत बनर्जी को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अमेरिका प्रवास के दौरान अमेरिका के मैसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) केम्ब्रिज में मुलाकात की थी, मुख्यमंत्री ने राज्य में कोरोना समय के शैक्षिक व्यवस्था के साथ कई बड़ी योजनाओं सहित राज्य के नवीन परियोजनाओं के बारे में बताया। कोरोना समय में छत्तीसगढ़ में पढ़ई तुंहर दुआर जो काफी चर्चित रहा।

Read More: देश में टॉप पर छत्तीसगढ़ का रायगढ़ जिला, कोविड टीकाकरण का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर रचा इतिहास

एससीईआरटी डायरेक्टर ने मीटिंग में कहा 14 एवं 15 नवम्बर के कार्यक्रम में बहुभाषा किताब, छत्तीसगढ़ के 36 विभूति एवं सजेस के नवाचारी पुस्तकों को लांच किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिक्षा समागम कार्यक्रम के दौरान विजन-2030 का निर्माण करने, क्या होंगे गोल और उसे कैसे प्राप्त करेंगे इसके लिए विचार-विमर्श किया जाएगा।

Read More: गृह विभाग की समीक्षा बैठक में दिखा सीएम भूपेश बघेल के सख्त तेवर, अधिकारियों को लगाई जमकर फटकार

 
Flowers