No syllabus cut for students, entire syllabus will be taught

छात्रों को बड़ा झटका, इस बार नहीं होगी सिलेबस में कटौती, करनी होगी पूरी पढ़ाई

No syllabus cut for students, entire syllabus will be taught

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:49 PM IST, Published Date : April 27, 2022/5:23 pm IST

रायपुर: 2022-23 Syllabous Update  9वीं से 12वीं कक्षाओं में पढ़ाई कर रहे छत्तीसगढ़ के छात्रों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। इस साल यानि शैक्षणिक सत्र 2022-2023 में छात्रों की सिलेबस में कटौती नहीं की जाएगी। इस बार छात्र पूरी सिलेबस की पढ़ाई करेंगे। इससे पहले कोरोना के चलते शिक्षा विभाग ने 9वी से 12वी तक के छात्रों के सिलेबस में 30 प्रतिशत तक की कटौती की है। लेकिन अब कोरोना खत्म होने के बाद अब कटौती नहीं करने का फैसला किया है। लिहाजा अब छात्र 100 प्रतिशत सिलेबस के साथ पढ़ाई करेंगे।

Read more : एक्ट्रेस के साथ मशहूर फिल्म निर्माता ने किया रेप, शराब पीने और ‘हैप्पी पिल’ खाने पर किया मजबूर, FIR दर्ज 

इस बार ऑफलाइन हुई थी परीक्षा
2022-23 Syllabous Update  बता दें कि कोरोना संक्रमण कम होने के बाद सत्र 2021-2022 की परीक्षा ऑफलाइन हुई है। 10वीं और 12वीं बोर्ड में 06 लाख 83 हजार से ज्यादा छात्र शामिल हुए है। हालांकि साल 2021-2022 में छात्रों के सिलेबस में कटौती की गई है। अब छात्रों को रिजल्ट आने का इंतजार है। बताया जा रहा है कि जल्द ही दोनों कक्षा के परीक्षा परिणाम जारी किए जाएंगे।

Read more : एक्ट्रेस के साथ मशहूर फिल्म निर्माता ने किया रेप, शराब पीने और ‘हैप्पी पिल’ खाने पर किया मजबूर, FIR दर्ज