Bastar Niyad Nellanar Yojana: बस्तर में अब 'नियद नेल्लानार योजना'.. जानें नक्सल इलाकों में कैसे लिखी जाएगी विकास और कल्याण की नई इबारत | Niyad Nellanar Yojana in Bastar

Bastar Niyad Nellanar Yojana: बस्तर में अब ‘नियद नेल्लानार योजना’.. जानें नक्सल इलाकों में कैसे लिखी जाएगी विकास और कल्याण की नई इबारत

Edited By :  
Modified Date: February 16, 2024 / 06:48 AM IST
,
Published Date: February 16, 2024 6:48 am IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने माओवादी आतंक प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बलों के 14 नए कैम्पों की पांच किलोमीटर की परिधि में नियद नेल्लानार योजना’(आपका अच्छा गांव योजना) प्रारंभ करने की घोषणा की हैं।

CG Budget Session 2024 10th Day: बजट सत्र का 10वां दिन.. संस्कृत कॉलेज को विश्वविद्यालय में अपग्रेड करने पेश होगा अशासकीय संकल्प

सीएम साय ने विधानसभा के बजट सत्र के 9 वें दिन यह घोषणा करते हुए कहा कि इस योजना के तहत माओवादी आतंक प्रभावित क्षेत्रों में प्रारंभ किए गए 14 नये कैंपों की पांच किलोमीटर की परिधि के गांवों में 25 से अधिक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही इन गांवों के ग्रामीणों को शासन की 32 व्यक्तिमूलक योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। इस तरह यहां पुलिस का नया कैम्प ही नहीं बल्कि विकास का भी कैम्प होगा। बताया गया कि बस्तर के वो सुदूर क्षेत्र जहाँ अब नहीं विकास की रौशनी नहीं पहुँच सकी हैं वहां नागरिक सुविधाएं जैसे बैंक, एटीएम, मोबाइल टावर आदि स्थापित किए जाएंगे।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे

 
Flowers