कांकेर/रायपुरः NIA Raid in CG छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने एक बार फिर छापेमार कार्रवाई की है। टीम ने इस बार कोई नेता या अफसर नहीं, बल्कि एक पत्रकार के घर दबिश दी है। दरअसल, अधिकारियों की टीम ने कांकेर जिले के अंतागढ़ विकासखंड के आमाबेड़ा और ग्राम बड़े तेवड़ा में छापा मारा है। कांग्रेस नेता सुरेश सलाम और स्थानीय पत्रकार वीरेंद्र पटेल के घर दबिश दी है। बड़ी संख्या में अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं और जानकारी ले रहे हैं।
NIA Raid in CG मिली जानकारी के अनुसार एनआईए को शक था कि कांग्रेस नेता सुरेश सलाम और स्थानीय पत्रकार वीरेंद्र पटेल पर नक्सलियों का सहयोग कर रहे हैं। तगड़े इनपुट के बाद जांच एजेंसी की टीम ने दोनों के ठिकानों पर शनिवार को दबिश दी है। फिलहाल जांच जारी है। जांच के बाद कई बड़े खुलासे होने की संभावना है।
एनआईए ने इस पूरी कार्रवाई के लिए स्थानीय पुलिस का भी सहयोग लिया है। एसपी आई के एलिसेला ने कहा कि जिले में एनआईए की कार्रवाई चल रही है। विस्तृत जानकारी हमसे साझा नहीं की गई है।
Raipur News : रायपुर SSP ने लगाई 50 से ज्यादा…
10 hours ago