छत्तीसगढ़ में बस पलटने से नवजात बच्ची की मौत, 30 से अधिक लोग घायल |

छत्तीसगढ़ में बस पलटने से नवजात बच्ची की मौत, 30 से अधिक लोग घायल

छत्तीसगढ़ में बस पलटने से नवजात बच्ची की मौत, 30 से अधिक लोग घायल

:   Modified Date:  June 30, 2024 / 06:05 PM IST, Published Date : June 30, 2024/6:05 pm IST

बिलासपुर, 30 जून (भाषा) छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में रविवार को एक बस के पलट जाने से एक नवजात बच्ची की मौत हो गई और 30 से अधिक यात्री घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा तोरवा थाना क्षेत्र में लालखदान फ्लाईओवर के पास सुबह करीब 11 बजे हुआ।

बस बिलासपुर शहर से सारंगढ़ कस्बे की ओर जा रही थी।

उन्होंने बताया कि कुछ राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। राहगीरों ने एक एंबुलेंस को भी मौके पर बुलाया।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में एक नवजात बच्ची की मौत हो गई तथा घायलों को छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सीआईएमएस) और अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जिलाधिकारी को घायलों के लिए उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

साय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘बिलासपुर के पास बस पलट जाने से एक नवजात बच्ची की मौत होने तथा 30-35 यात्रियों के घायल होने का दुःखद समाचार मिला। घायलों को सीआईएमएस तथा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिलाधिकारी को घायलों के लिए समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।’

भाषा योगेश प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)