बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के बाद बलरामपुर जिले में 2 नए पुलिस चौकियों की शुरुआत हो गई है विधायक बृहस्पत सिंह ने फीता काटकर इसकी शुरुआत की है,वहीं इसमे कलेक्टर एसपी समेत अन्य अधिकारी भी शामिल हुए।
तातापानी महोत्सव के दौरान जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बलरामपुर जिले के दौरे पर आए हुए थे उसी दौरान क्षेत्रवासियों की मांग पर उन्होंने रनहत एवं तातापानी में नवीन पुलिस चौकी खोले जाने की घोषणा किया था। सारी कार्रवाई को पूरा करते हुए आज इन दोनों स्थानों पर नवीन पुलिस चौकी का उद्घाटन कर दिया गया, वहीं पुलिस अधिकारियों की भी पोस्टिंग कर दी गई है। इन दोनों स्थानों पर पुलिस चौकी खोले जाने से ग्रामीणों को काफी राहत मिलेगी और थाना से उनकी दूरी लगभग 30 किलोमीटर कम हो जाएगी। IBC24 से अरुण सोनी की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें