रायपुर : Old Pension scheme : पुरानी पेंशन योजना की बहाली को लेकर कैबिनेट की मीटिंग में लिए गए फैसले के बाद अब वित्त विभाग ने नया आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश के जारी होने के बाद यह तय हो गया है कि 1 अप्रैल 2022 से ही O.P.S प्रभावशील होगा। जो नए प्रावधान बनाए गए हैं उसके तहत 1 नवंबर 2004 से 31 मार्च 2022 तक नियुक्त हुए शासकीय सेवकों को एनपीएस और OPS में से किसी एक योजना का चुनाव करने का विकल्प दिया जाएगा।
Old Pension scheme : बता दें कि, अगर कोई कर्मचारी O.P.S. की योजना का चुनाव करता है तो उसे अब तक मिले शासकीय अंशदान और उसमें अर्जित लाभांश की राशि शासकीय खाते में जमा करनी होगी उसके बाद ही उसे O.P.S. का लाभ दिया जाएगा।
Follow us on your favorite platform:
Raman Singh met PM Modi: पीएम मोदी से मिले डॉ…
3 hours ago