रायपुर। Today Chhattisgarh Corona Cases: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना के मरीजों की संख्या स्थिर बनी हुई है। आकड़ों के मुताबिक आज बीते 24 घंटो में कोरोना के 167 मामले सामने आए हैं। बात करें बालोद और महासमुंद में 1-1 कोरोना से संक्रमित मरीज की मौत ही है।
रोज नशे में पति करता था ये घिनौंना काम, फिर तंग आकर पत्नि ने उठाया हैरान कर देने वाला कदम
Today Chhattisgarh Corona Cases: बता दे कि छत्तीसगढ़ में पॉजीटिविटी दर 2.18 प्रतिशत पहुंच चुका हैं। वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 1,513 हैं। वहीं रायपुर में 22, धमतरी में 18 मरीज, दुर्ग में 18 और राजनांदगांव में 14 नए कोरोना के मरीज संक्रमित पाए गए हैं।