Naxals kill a policeman in village market in Bijapur

  नक्सलियों की कायराना करतूत, सहायक आरक्षक को बीच बाजार में उतारा मौत के घाट 

  नक्सलियों की कायराना करतूत, सहायक आरक्षक को बीच बाजार में उतारा मौत के घाटः Naxals kill a policeman in village market in Bijapur

Edited By :  
Modified Date:  November 29, 2022 / 08:15 PM IST
,
Published Date:  April 10, 2022 7:28 pm IST

बीजापुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने कथित तौर पर गांव के बाजार में एक पुलिसकर्मी की रविवार को काटकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना बीजापुर से 73 किलोमीटर दूर मिरतुर गांव में उस समय घटी जब सहायक आरक्षी गोपाल काडती साप्ताहिक बाजार में गए थे।

Read more :  DC vs KKR : दिल्ली कैपिटल्स की शानदार जीत, केकेआर को 44 रनों से दी पटखनी, कुलदीप ने पलटा मैच

वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हमलावार सादे कपड़े में थे और उन्होंने धारदार हथियार से काडती पर हमला किया जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि काडती मिरतुर पुलिस थाने में तैनात थे।

Read more :  IPL 2022 : लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का किया फैसला

अधिकारी ने बताया, ‘‘हमले के तरीके से संकेत मिलता है कि घटना को नक्सलियों के एक छोटे दल ने अंजाम दिया है।पुलिस टीम को हमलावरों की तलाश करने के लिए इलाके की छानबीन करने भेजा गया है।’’ उन्होंने बताया कि मृतक मिरतुर गांव के ही निवासी थे और पुलिस थाना परिसर में संतरी की ड्यूटी करने के बाद बाजार गए थे। अधिकारी ने बताया कि कडती वर्दी में थे और जब हमला हुआ तो उनके पास हथियार नहीं था।