Naxalites said Kadme encounter is fake, this demand by throwing

नक्सलियों ने कड़मे में हुई मुठभेड़ को बताया फर्जी, पर्चें फेंक कर की ये मांग

Naxalites said Kadme encounter is fake : नक्सली समय समय पर अपनी मौजूदगी का एहसास दिलाने के लिए किसी न किसी घटना को

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 PM IST
,
Published Date: November 6, 2022 10:32 am IST

भानुप्रतापपुर : Naxalites said Kadme encounter is fake : नक्सली समय समय पर अपनी मौजूदगी का एहसास दिलाने के लिए किसी न किसी घटना को अंजाम देते रहते है। इसी कड़ी में नक्सलियों ने पर्चें फेंके हैं। इन पर्चों के माध्यम से नक्सलियों कड़मे में हुई मुठभेड़ को फर्जी बताया हैं और साथ ही उस मुठभेड़ की न्यायिक जांच करनवाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें : जूर्स कंट्री सोसाइटी में सेक्स रैकेट का भांडाफोड़ा, कॉलेज छात्र और तीन युवती सहित 8 पकड़ाए ऐसी हालत में

Naxalites said Kadme encounter is fake : मिली जानकारी के अनुसार, बीती रात दुर्गुकोंदल के ग्राम साधुमिचगांव मोड़ के पास नक्सलियों ने पर्चे फेंके। इन पर्चों में नक्सलियों ने कड़मे में मुड़भेड़ को फर्जी बताते हुए न्यायिक जांच की मांग की है। इस पर्चे के माध्यम से नक्सलियों ने पुलिस कब्जे में रखे ग्रामीणों को रिहा करने की भी मांग की है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers