दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिला में एक बार फिर नक्सलियों ने CRPF कैम्प पर फायरिंग की है। जानकारी के मुताबिक लगभग 15 मिनट तक अंधाधुंध गोलियां बरसाईं है। हालांकि इस हमले में अभी तक कोई नुकसान की जानकारी नहीं मिल पाई है।
ये भी पढ़ें: राजधानी में डीजे जब्ती करने पर पुलिस और बारातियों में झड़प, महिलाएं भी शामिल
मिली जानकारी के अनुसार, नक्सलियोंने हिरौली में स्थित कैंप में फायरिंग की है। जिसके बाद आसपास के थानों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। मामला किरंदूल थाना क्षेत्र का है।
ये भी पढ़ें: नवजात बच्ची के शव को नोच-नोचकर खा रहे थे कुत्ते, कांप उठी देखने वालों की रूह
बता दें कि छत्तीसगढ़ 24 घंटे के अंदर दूसरा हमला हुआ है। इससे पहले नक्सलियों ने मंगलवार को छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर हमला किया था। जिसमें 3 जवान शहीद हो गए थे। हमला CRPF 19 बटालियन की ROP पार्टी पर ओडिशा के नुआपाड़ा जिले में किया गया था।
ये भी पढ़ें: बाल संप्रेक्षण गृह से 4 अपचारी फरार, मचा हड़कंप, गुमशुदगी का मामला दर्ज