कांकेर: Naxalite Arrested in Kanker: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले की पुलिस और BSF को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। छोटे बेठिया थाने के सितरम गांव मे 15 जनवरी को हुई मुठभेड़ के बाद कंपनी नंबर 5 और प्लाटून नंबर दो के कमांडर 8 लाख के इनामी मोतीराम उर्फ़ राकेश उसेंडी को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है। सन 2000 से माड़ और उत्तर बस्तर मे सक्रिय DVC मेंबर राकेश के पकड़े जाने पुलिस को अहम जानकारी मिलेगी और नक्सल मामले और भी सफलता मिलने की बात कांकेर पुलिस ने कही है।
Naxalite Arrested in Kanker: 15 जनवरी को कांकेर DRG और BSF 47 वाहिनी और 94 वाहिनी सयुंक्त सर्चिंग मे निकली थी। उसी दौरान छोटे बेठिया थाना क्षेत्र के सितरम के जंगल मे नक्सली ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया जवाबी हमले मे नक्सली भाग खडे हुए। सर्चिंग के दौरान छुप कर बैठे कमांडर राकेश उसेंडी को गिरफ्तार कर लिया और आज मिडिया के समस्त प्रस्तुत कर ASP संदीप पटेल ने बताया कि, वहाँ डंप किए एक भरमार, एक देशी एयर गन सहित सात BGL सेल और नक्सली सामग्री और अन्य सामान बरामद किए है। पकड़ा गया कमांडर राकेश पर 10 मामले और कई वरांट, ये किन किन मामलो मे शामिल था इसकी जानकारी लीं जा रही है।
Follow us on your favorite platform: