PLGA Anniversary of Naxalites: कवर्धा। छत्तीसगढ़ में नक्सली संगठन ने PLGA की 23वीं वर्षगांठ मनाने का ऐलान कर दिया है। यह वर्षगांठ कार्यक्रम दिसंबर के पहले सप्ताह 2 दिसंबर से 8 दिसंबर तक मनाया जाएगा। इसकी जानकारी माओवादी संगठन दक्षिण सबजोनल ब्यूरो प्रवक्ता समता ने प्रेस नोट जारी कर दी है। नक्सलियों ने इसकी सूचना कवर्धा जिले के समनापुर जंगल में पैम्फलेट चस्पा करके दिया।
PLGA Anniversary of Naxalites: बता दें कि यह मामला झलमला थाना अंतर्गत ग्राम समनापुर जंगल का है। जंगल के अलावा नक्सलियों ने गांव के कृषि दुकान पर भी वर्षगांठ मनाने की सूचना पैम्फलेट चिपकाकर दिया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने पैम्फलेट जब्त किए। MMC जोनल कमेटी ने PLGA वर्षगांठ मनाने की अपील की है। पैम्फलेट मिलने के बाद से पुलिस सक्रिय हो गई है। वहीं नक्सलियों ने गांव में ऐलान किया है कि हर साल नक्सली PLGA की वर्षगांठ मनाते आ रहे हैं। इस बार भी धूमधाम से मनाया जाएगा।
CG News: छत्तीसगढ़ के बजट का आकार बढ़ा, 805 करोड़…
2 hours ago