Naxalite encounter in Chhotebethiya will be investigated

Kanker Naxali Muthbhed News : छोटेबेठिया में हुई नक्सली मुठभेड़ की होगी जांच, कलेक्टर ने दिए निर्देश, तीन सप्ताह के भीतर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के दिए निर्देश

Kanker Naxali Muthbhed News : कांकेर कलेक्टर ने छोटेबेठिया थाना क्षेत्र के हापाटोला-कलपर में हुई मुठभेड़ की दण्डाधिकारी जांच के आदेश दिए हैं।

Edited By :   |  

Reported By: Tehseen Zaidi

Modified Date: April 22, 2024 / 07:41 AM IST
,
Published Date: April 22, 2024 7:40 am IST

कांकेर : Kanker Naxali Muthbhed News : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के छोटेबेठिया थाना क्षेत्र में जवानों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 29 नक्सली मारे गए थे। मरने वाले नक्सलियों में 25 लाख का इनामी कमांडर शंकर राव और 10 लाख की इनामी महिला नक्सली ललिता भी शामिल थी। वहीं अब इस मुठभेड़ से जूसी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इस खबर के समें आने के बाद चर्चा तेज हो गई है।

यह भी पढ़ें : Maarpeet ka Viral Video : भाजपा के जिला ग्रामीण कोषाध्यक्ष को युवक ने पीटा, वायरल हुआ मारपीट का वीडियो 

कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

Kanker Naxali Muthbhed News :  दरअसल, छोटेबेठिया थाना क्षेत्र के हापाटोला-कलपर में हुई मुठभेड़ के जांच के आदेश दिए गए हैं। कांकेर कलेक्टर ने मुठभेड़ की दण्डाधिकारी जांच के आदेश दिए हैं। इस आदेश के अनुसार पखांजूर एसडीएम मुठभेड़ की घटना की जांच करेंगे। कलेक्टर ने तीन सप्ताह के भीतर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। जांच करने वाले अधिकारी को 11 बिंदुओं पर जांच कर प्रतिवेदन देना होगा।

यह भी पढ़ें : MP Weather Update : एक फिर प्रदेशभर में बादलों ने डाला डेरा, अगले दो से तीन दिनों तक जताई गई बारिश की संभावना 

दो बड़े नक्सलियों को किया था ढेर

Kanker Naxali Muthbhed News :  बता दें कि, बीएसएफ और डीआरजी की टीमों द्वारा 16 अप्रैल को कांकेर के गांव बीनागुंडा में एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया था। तभी बीएसएफ ऑप्स पार्टी पर सीपीआई माओवादी कैडरों की गोलीबारी हुई और बीएसएफ सैनिकों ने उनके खिलाफ प्रभावी ढंग से जवाबी कार्रवाई की। इस मुठभेड़ में 29 माओवादियों के मारे गए थे। मारे गए नक्सलियों में टॉप नक्सल कमांडर शंकर राव और ललिता शामिल थे। शंकर राव के सिर पर 25 लाख रुपए का इनाम था। घटना वाली जगहों से सात AK47 राइफल,एक इंसास रायफल और तीन एलएमजी भी मिली थी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें- https://www.facebook.com/IBC24News