मुठभेड़ में ढेर हुआ नक्सली कमांडर हिड़मा का चचेरा भाई हूंगा, बटालियन नंबर 1 का था सदस्य |Naxalite commander Hidma's cousin killed in encounter

मुठभेड़ में ढेर हुआ नक्सली कमांडर हिड़मा का चचेरा भाई हूंगा, बटालियन नंबर 1 का था सदस्य

मुठभेड़ में ढेर हुआ नक्सली कमांडर हिड़मा का चचेरा भाई हूंगा! Naxalite commander Hidma's cousin killed in encounter

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 PM IST
,
Published Date: August 2, 2021 9:18 pm IST

सुकमा: छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्र बस्तर में नक्सलियों का उत्पात कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। आए दिन नक्सली घटनाओं की खबरें सामने आ रही है। इसी बीच तेलंगाना के कोत्तागुड़म जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि रविवार को हुए मुठभेड़ में नक्सली कमांडर हिड़मा का चचेरा भाई हूंगा मारा गया है। इस मामले की पुष्टि कोत्तागुड़म SP सुनील दत्त ने की है।

Read More: राजनीति को अलविदा कहने के बाद बाबुल सुप्रियो ने भाजपा अध्यक्ष से की मुलाकात, अमित शाह और जेपी नड्डा को लेकर कही ये बड़ी बात

दरअसल रविवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच तेलंगाना के कोत्तागुड़म मुठभेड़ हुआ था। इस घटना में पुलिस जवानों ने नक्सली कमांडर हिड़मा के चचेरे भाई हूंगा को ढेर कर दिया था। पुलिस को भी इस बात की जानकारी नहीं थी कि मारा गया नक्सली हिड़मा का चचेरा भाई हूंगा है, लेकिन जब दूसरे दिन उसके परिजन शव लेने आए तो इस बात की पुष्टि हुई। बता दें कि हूंगा नक्सलियों के बटालियन नंबर 1 का सदस्य था।

Read More: टहलने आने वालों से ऑक्सीजन टैक्स वसूलेगा विश्वविद्यालय ! सुबह-शाम आते है हजारों लोग सैर पर

 
Flowers