ग्रामीण बैंक में बोनस का पैसा लेने आया था 16 लाख का इनामी नक्सली, चढ़ा पुलिस के ​हत्थे |

ग्रामीण बैंक में बोनस का पैसा लेने आया था 16 लाख का इनामी नक्सली, चढ़ा पुलिस के ​हत्थे

पुलिस के अनुसार नक्सली चैनु राम कोरसा आगजनी और सुरक्षा बलों पर हमला जैसी कई घटनाओं में शामिल था। महाराष्ट्र KC 60 के जवानों ने इस बड़े नक्सली को गिरफ्तार किया है।

Edited By :   Modified Date:  October 14, 2023 / 07:22 PM IST, Published Date : October 14, 2023/7:22 pm IST

Naxalite arrested in pakhanjur chhattisgarh : पखांजूर। छत्तीसगढ़ के पखांजुर में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। 16 लाख के इनामी नक्सली चैनु राम कोरसा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि नक्सली यहां बांदे ग्रामीण बैंक में बोनस का पैसा लेने आया था ।

पुलिस के अनुसार नक्सली चैनु राम कोरसा आगजनी और सुरक्षा बलों पर हमला जैसी कई घटनाओं में शामिल था। महाराष्ट्र KC 60 के जवानों ने इस बड़े नक्सली को गिरफ्तार किया है।

read more:  CG Vidhansabh Chunav 2023: ‘तानाशाही, कलेक्ट्री नहीं चली तो भूपेश की क्या चलेगी’, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का बड़ा बयान 

read more: Ambikapur News: नवरात्री पर सजा मां महामाया का दरबार, विदेशों से ज्योति कलश जलाने पहुंचे श्रध्दालु