Natural paint will be made from cow dung, MoU between them with Chhattisgarh State Cow Service Commission

गोबर से बनेगा प्राकृतिक पेंट, छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के साथ इनके बीच MoU, 75 गौठान में निर्माण के लिए स्थापित की जाएगी यूनिट

Natural paint will be made from cow dung, MoU between them with Chhattisgarh State Cow Service Commission

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 09:01 PM IST
,
Published Date: November 21, 2021 2:59 am IST

Natural paint from cow dung ; रायपुर, छत्तीसगढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपस्थिति में आज यहां उनके निवास कार्यालय में गोबर से प्राकृतिक पेंट बनाने की तकनीकी हस्तांतरण के लिए एमओयू हुआ। यह एमओयू छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग और नेशनल पेपर इंस्टीट्यूट जयपुर, खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग, सूक्ष्म ,लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के मध्य हुआ।

पढ़ें- अनूठी भक्ति, स्नान कराते वक्त टूट गया लड्डू गोपाल का हाथ, फूट-फूट कर रोया भक्त, फिर मूर्ति लेकर पहुंच गया अस्पताल 

प्रथम चरण में राज्य के 75 चयनित गौठान में प्राकृतिक पेंट निर्माण की इकाई स्थापित की जाएगी। प्राकृतिक पेंट निर्माण के लिए महिला स्व सहायता समूह की सदस्य महिलाओं एवं युवाओं को कौशल प्रशिक्षण भी नेशनल पेपर इंस्टिट्यूट जयपुर द्वारा दिया जाएगा ।

पढ़ें- BEL Recruitment 2021: BEL भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में बंपर भर्तियां, जल्द करें आवेदन.. कहीं मौका छूट न जाए 

इस अवसर पर कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविंद्र चौबे मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा, छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास जी, गौ सेवा आयोग के सदस्यगण, मुख्यमंत्री के अपर सचिव सुब्रत साहू, वित्त सचिव मती अलरमेल मंगई डी, बद्री लाल मीणा राज्य निदेशक केवीआईसी।

पढ़ें- सोमवार से सर्द होगी यहां कि फिजा.. लुढ़केगा रात का पारा

डॉ अजय कुमार सिंह संचालक खादी एंड विलेज इंडस्ट्रीज कमीशन भारत सरकार, ओम प्रकाश उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी मध्य क्षेत्र खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग भारत सरकार, गोधन न्याय योजना मिशन के राज्य नोडल अधिकारी डॉ एस भारती दासन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

पढ़ें- ऑनलाइन गांजा बेचने का आरोप, अमेजन के डायरेक्टर्स पर केस दर्ज

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मौके पर गोधन न्याय योजना के तहत पशुपालक किसानों, ग्रामीणों सहित गौठान समितियों , महिला स्व -सहायता समूहों को 2 करोड़ 35 लाख रुपए की राशि ऑनलाइन जारी की।

 

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers