National Firefighter Day Celebrated in Raipur

National Firefighter Day : शहीदों की याद में मनाया जा रहा है राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस, राजधानी पुलिस ने शुरू किया अग्नि सुरक्षा सप्ताह, जागरूकता मार्च कार्यक्रम की हुई शुरुआत

National Firefighter Day : 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अग्नि सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी के तहत आज रायपुर के टिकरापारा थाने से जागरूकता

Edited By :   Modified Date:  April 14, 2023 / 11:35 AM IST, Published Date : April 14, 2023/11:35 am IST

रायपुर : National Firefighter Day : 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अग्नि सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी के तहत आज रायपुर के टिकरापारा थाने से जागरूकता मार्च कार्यक्रम का आगाज किया गया। दमकल विभाग के फायर अफसरों ने टिकरापारा थाने से अग्निशमन गाड़ियों को शहर के लिए रवाना किया और आमजनता को आग लगने के कारणों से बचाव के संदेश भी दिए गए।

यह भी पढ़ें : अब ग्रेजुएट होने के लिए लगेंगे चार साल, BA, B.Sc, B.Com कोर्स में बड़ा बदलाव, इसी साल से लागू होगा नया नियम

मुम्बई बंदरगाह में शहीद हुए थे 66 अग्निशमन कर्मी

National Firefighter Day : आपको बता दें कि 14 अप्रैल, 1944 को मुम्बई बंदरगाह पर फोर्टस्टीकेन नामक मालवाहक जहाज खड़ा थ। जिसमें रूई की गांठें, विस्फोटक सामग्री एवं युद्ध उपकरण भरे हुए थे। उसमें अकस्मात भयानक आग लग गयी थी। मुम्बई के अग्नि शमन दल के जवान आग को बुझाने की लगातार कोशिश कर रहे थे। आग बुझाते समय जहाज में विस्फोटक सामग्री होने के कारण भयानक विस्फोट हुआ और इस आगजनी में आग बुझाने वाले दमकल के 66 अग्निशमन कर्मी आग की लपेट में आकर वीरगति को प्राप्त हुए थे। इन बहादुर अग्निशमन कर्मियों की स्मृति में प्रत्येक वर्ष 14 अप्रैल को अग्निशमन दिवस मनाया जाता है और 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अग्निशमन दल द्वारा अग्नि सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें