Naxalites killed villager: नक्सलियों ने जन अदालत में ग्रामीण को उतारा मौत के घाट, पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर की हत्या |

Naxalites killed villager: नक्सलियों ने जन अदालत में ग्रामीण को उतारा मौत के घाट, पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर की हत्या

Naxalites killed villager in Jan Adalat: इसके अलाचा नक्सलियो ने एक पर्चा भी जारी किया है। उन्होंने पर्चा जारी कर हत्या की जिम्मेदारी ली है। सोनपुर थाना क्षेत्र के कोषताड़ी गांव की घटना बताई जा रही है। विस्तृत जानकारी का इंतजार है।

Edited By :  
Modified Date: December 8, 2023 / 12:07 AM IST
,
Published Date: December 8, 2023 12:07 am IST

Naxalites killed villager: नारायणपुर। नारायणपुर में नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर दी है। पुलिस की मुखबिरी की शक में ग्रामीण की हत्या की गई है । बता दें कि नक्सलियों ने PLGA सप्ताह में ही जन अदालत लगाकर ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया है।

इसके अलाचा नक्सलियो ने एक पर्चा भी जारी किया है। उन्होंने पर्चा जारी कर हत्या की जिम्मेदारी ली है। सोनपुर थाना क्षेत्र के कोषताड़ी गांव की घटना बताई जा रही है। विस्तृत जानकारी का इंतजार है।

read more: Schools Closed in Chennai: इस जिले में 8 दिसंबर को बंद रहेंगे स्कूल, राज्य सरकार ने जारी की सूचना

read more:  फडणवीस ने अजित पवार को लिखा पत्र, नवाब मलिक के सत्तारूढ़ गठबंधन का हिस्सा बनने का विरोध किया