Debt Recovery Order from Farmers in Chhattisgarh

Debt Recovery Order from Farmers: धान बेचने के ​बाद भी इन किसानों को नहीं मिलेगा पैसा! पहले होगी लोन की रिकवरी, निर्देश जारी

Debt Recovery Order from Farmers: धान बेचने के ​बाद भी इन किसानों को नहीं मिलेगा पैसा! पहले होगी लोन की रिकवरी, निर्देश जारी

Edited By :  
Modified Date: December 31, 2024 / 09:02 AM IST
,
Published Date: December 31, 2024 9:00 am IST

नारायणपुर: Debt Recovery Order from Farmers जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित, नारायणपुर द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं सफाई कामगार वर्ग के हितग्राहियों को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए राष्ट्रीय निगमों की योजनाओं के तहत ऋण उपलब्ध कराया गया था। लेकिन कई हितग्राहियों और उनके जमानतदारों द्वारा समय पर ऋण राशि जमा नहीं की गई।

Read More: CG Panchayat-Nikay Chunav 2025 Date: पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी ने जारी किया दिशा निर्देश, 15 जनवरी के बाद लग सकती है आचार संहिता!

Debt Recovery Order from Farmers बताया गया कि ऋण वसूली के लिए बार-बार नोटिस जारी करने के बाद भी अदायगी न होने पर अब यह निर्णय लिया गया है कि धान खरीदी की राशि का भुगतान बिना विभागीय अनापत्ति प्रमाण पत्र के नहीं किया जाएगा। धान विक्रय से प्राप्त राशि से ओवरड्यू ऋण की कटौती की जाएगी।

Read More: Mahakumbh 2025: बच्चे की किलकारी से गूंजी महाकुंभ का अस्पताल, काम करने आई महिला ने बेबी को दिया जन्म 

संलग्न सूची के अनुसार संबंधित अदेयकर्ता हितग्राहियों और जमानतदारों की धान विक्रय राशि से कटौती कर कार्यपालन अधिकारी, जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति, नारायणपुर के नाम से यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, नारायणपुर के खाता क्रमांक 655302010000692 (आईएफएससी कोडरू UBI0565539) में राशि जमा की जाएगी। राशि जमा करने के बाद संबंधित जमा पर्ची की प्रति एवं कटौती विवरण इस कार्यालय में प्रस्तुत करना अनिवार्य है। सभी हितग्राहियों से अपील है कि वे निर्धारित प्रक्रिया का पालन करें और अपने ऋण का भुगतान सुनिश्चित करें।

Read More: Health Tips For Eye: बाज की तरह तेज हो जाएगी नज़र, बस खाने में शामिल करें ये चीज, आंखों से उतर जाएगा चश्मा 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ):

क्या बिना अनापत्ति प्रमाण पत्र के धान खरीदी की राशि का भुगतान संभव है?

नहीं, जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति द्वारा जारी निर्देश के अनुसार, बिना विभागीय अनापत्ति प्रमाण पत्र के धान खरीदी की राशि का भुगतान नहीं किया जाएगा।

ऋण अदायगी के लिए धान विक्रय राशि का उपयोग कैसे किया जाएगा?

अदेयकर्ताओं की धान विक्रय राशि से ओवरड्यू ऋण की कटौती की जाएगी और यह राशि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, नारायणपुर के खाता क्रमांक 655302010000692 में जमा की जाएगी।

कटौती के बाद भुगतान का विवरण कहां जमा करना होगा?

कटौती के बाद संबंधित जमा पर्ची की प्रति और कटौती विवरण कार्यालय में प्रस्तुत करना अनिवार्य है।

“ऋण अदायगी” के लिए नोटिस मिलने के बाद क्या करें?

नोटिस प्राप्त करने के बाद, समय पर ऋण राशि का भुगतान करें। यदि धान विक्रय राशि का उपयोग हो रहा है, तो कटौती का विवरण और जमा पर्ची कार्यालय में जमा करें।

धान विक्रय राशि कटौती की प्रक्रिया पूरी करने में देरी होने पर क्या होगा?

यदि प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया, तो धान खरीदी की राशि का भुगतान रोका जा सकता है और ऋण वसूली के लिए अन्य कानूनी कदम उठाए जा सकते हैं।  

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers