Reported By: Ashfaque Ahmed
, Modified Date: February 3, 2024 / 05:18 PM IST, Published Date : February 3, 2024/5:18 pm ISTनारायणपुर। CM Vishnudeo Sai Visit Narayanpur: नारायणपुर के रामकृष्ण मिशन आश्रम में किसान मेले का भव्य आयोजन किया गया जहां मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ कृषि मंत्री रामविचार नेताम और नारायणपुर विधायक और वन मंत्री केदार कश्यप भी शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जिले वासियों को 108 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों की सौगात दी। मुख्यमंत्री ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि, रामकृष्ण मिशन आश्रम का शिक्षा, चिकित्सा और कृषि के क्षेत्र में बड़ा योगदान रहा है ,जिसकी वे सराहना करते हैं।
CM Vishnudeo Sai Visit Narayanpur: इसके साथ ही सीएम साय ने लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न सम्मान से नवाजे जाने के संबंध में कहा कि उनका देश के विकास में बड़ा योगदान रहा है। इसके साथ ही नारायणपुर के पद्मश्री से सम्मानित वैद्यराज मांझी का जिक्र करते हुए कहा कि, कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का इलाज कराने अमेरिका से लोग आते हैं जो छत्तीसगढ़ और क्षेत्र के लिए गौरव की बात है।
नितिन गडकरी ने छत्तीसगढ़ को दी 20 हजार करोड़ की…
46 mins ago