CG New CM: भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में तय हुआ छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री का नाम, 8 दिसंबर को ऐलान संभव |

CG New CM: भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में तय हुआ छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री का नाम, 8 दिसंबर को ऐलान संभव

New Chief Minister of Chhattisgarh decided: सूत्रों के अनुसार छत्तीसगढ़ सहित मध्य प्रदेश और राजस्थान के पर्यवेक्षक के नाम पर भी अंतिम मुहर लग चुकी है उनके नाम की घोषणा भर बाकी है। जो कि कल यानि 8 दिसंबर को हो सकती है।

Edited By :  
Modified Date: December 7, 2023 / 04:27 PM IST
,
Published Date: December 7, 2023 4:27 pm IST

New Chief Minister of Chhattisgarh decided: नईदिल्ली। दिल्ली में आज भाजपा के केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक संपन्न हो गई है। जिसमें छत्तीसगढ़ समेत तीनों राज्यों के सीएम के चेहरों पर अंतिम फैसला ले लिया गया है। सूत्रों के अनुसार छत्तीसगढ़ सहित मध्य प्रदेश और राजस्थान के पर्यवेक्षक के नाम पर भी अंतिम मुहर लग चुकी है उनके नाम की घोषणा भर बाकी है। जो कि कल यानि 8 दिसंबर को हो सकती है।

सूत्र यह भी बता रहे हैं कि 8 दिसंबर को छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा प्रभारी ओमप्रकाश माथुर और छत्तीसगढ़ भाजपा सह प्रभारी नितिन नबीन के साथ पर्यवेक्षक राजधानी रायपुर पहुंच सकते हैं। यहां विधायक दल की बैठक आमंत्रित की जाएगी और उसमें विधायकों की राय लेने के बाद नई दिल्ली से केंद्रीय नेतृत्व द्वारा जो नाम तय किया गया है। उसके नाम की घोषणा विधायक दल की बैठक में पर्यवेक्षक द्वारा किए जाने की संभावना है। उसके बाद विधायक दल के नेता के नाम की घोषणा कर दी जाएगी। विधायक दल के नेता का प्रस्ताव वरिष्ठ भाजपा विधायक रखेंगे और दूसरे वरिष्ठ विधायक उस प्रस्ताव का समर्थन करेंगे।

read more: Jabalpur Central Jail: सेंट्रल जेल में खत्म हुआ10 परसेंट कमीशन का खेल, वीडियो वायरल होते ही जेल प्रशासन में मचा हड़कंप

इस प्रक्रिया को पूरे होने के बाद विधायक दल के नए नेता पर्यवेक्षक और दोनों प्रदेश प्रभारी के साथ राजभवन जाकर राज्यपाल को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करने का अनुरोध पत्र सौंपेंगे। उसके बाद राज्यपाल सरकार गठन और मुख्यमंत्री सहित उपमुख्यमंत्री और कुछ मंत्री परिषद के सदस्यों के शपथ ग्रहण की तारीख तय करेंगे।

दिल्ली में बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, ” आज बीजेपी की संसदीय दल की बैठक हुई। जिसमें पीएम मोदी ने चक्रवात से प्रभावित लोगों के लिए और जिसके साथ दु:खद घटनाएं घटी उनके प्रति संवेदना व्यक्त की। तीन राज्यों के साथ मिज़ोरम और तेलंगाना में भी बीजेपी का बल बहुत बढ़ चुका है। तीन राज्यों में हमारी सरकार चुनी जा चुकी है और वहां पर हमारी सरकार बनाई जा रही है।”

read more: सरकार का चीनी मिलों को एथनॉल उत्पादन के लिए गन्ने के रस का इस्तेमाल नहीं करने का निर्देश

 
Flowers