रायपुर। N H Goel school raipur : राजधानी रायपुर में स्थित प्रतिष्ठित संस्था NH Goel World स्कूल द्वारा एक सराहनीय पहल की गई है, NH Goel World स्कूल छत्तीसगढ़ी में प्रार्थना गाने वाला राज्य का पहला स्कूल होगा। जहां स्कूल द्वारा लिखी और रची गई छत्तीसगढ़ी प्रार्थना गाई जा रही है।
ये भी पढ़ें: पैरा भाला फेंक खिलाड़ी झाझरिया ने 2013 में खेलों को अलविदा कहने का मन बना लिया था
NH Goel World raipur : यह नेशनल एजुकेशन पॉलिसी यानि NEP द्वारा प्रचारित बहुभाषावाद की दिशा में एक बड़ा कदम है। ऐसे में जब कि सभी सरकारी स्कूलों में भी सिर्फ अभी तक हिन्दी की प्रार्थना गाई जा रही है, वही एन एच गोयल वर्ल्ड स्कूल में बहुभाषावाद को बढ़ावा देते हुए छत्तीसगढ़ी प्रार्थना की जा रही है।
ये भी पढ़ें: ओलंपिक के बाद मीराबाई चानू की निगाह एशियाई खेलों के पदक पर
CBSE 12th Result 2021: सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां देखें परिणाम