Raipur Muslim Mahasabha Decision : मुस्लिम महासभा ने की गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग, कहा- बीफ एक्सपोर्ट कंपनियों पर लगना चाहिए बैन

मुस्लिम महासभा ने की गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग, Muslim Mahasabha demanded to declare cow as national animal

  •  
  • Publish Date - July 4, 2024 / 11:37 PM IST,
    Updated On - July 4, 2024 / 11:37 PM IST

रायपुरः Demand to declare cow as national animal राजधानी रायपुर के बैजनाथपारा स्थित मुस्लिम हॉल में गुरुवार को मुस्लिम समाज की महासभा का आयोजन किया गया। इस महासभा में कई अहम फैसले लिए गए। बैठक में प्रधानमंत्री मोदी से गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग की गई। इसके साथ ही बीफ एक्सपोर्ट कंपनियों को भी बंद करने की आवाज उठाई गई। इसी तरह आरंग घटना की न्यायिक जांच या सीबीआई जांच कराने की मांग की गई। बैठक में सभी मस्जिद के मुतवल्ली, नायब मुतवल्ली सेक्ट्ररी, अंजुमन के सदर, दरगाहों के खादिम,उर्स कमेटी सहित बड़ी संख्या में समाज के बुद्धिजीवी वर्ग शामिल हुए।

Read More : MP Crime: नाबालिग लड़की के साथ ये काम करना चाहता था लड़का, मना करने पर नानी के सामने दे दी ये खौफनाक सजा

Demand to declare cow as national animal बता दें कि मुस्लिम महासभा के आयोजकों ने प्रदेश के सभी मुस्लिम समाज के लोगों से इस महासभा में शामिल होने का आह्वान किया था। दोपहर तीन बजे से बैजनाथपारा स्थित मुस्लिम हॉल में आयोजित महासभा में एक-एक कर कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। महासभा के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री मोदी से गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग की गई। इसके साथ ही बीफ एक्सपोर्ट कंपनियों को भी बंद करने की आवाज उठाई गई। इसी तरह आरंग घटना की न्यायिक जांच या सीबीआई जांच कराने की मांग की गई।

Read More : CG Liquor Scam Case: शराब घोटाला मामले में EOW के हाथ लगे अहम सबूत, नकली होलोग्राम को यहां छिपाकर रखे थे ढेबर, 3 और आरोपी गिरफ्तार 

सभा से एक दिन पहले समाज के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया था कि आरंग हत्याकांड की लीपापोती की जा रही है। आरंग हत्याकांड को आत्महत्या बताकर आरोपियों को बचाया व संरक्षण दिया जा रहा है। कई मस्जिदों में पथराव और गंदी सामग्री फेकना, फेसबुक, सोशल मीडिया में इस्लाम धर्म और मुस्लिम समाज के खिलाफ अभद्र अपमानजनक टिप्पणी की जा रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp